- Advertisement -

बिहार चुनाव नजदीक है. ऐसे में हर पार्टी के उम्मीदवार अपने अपने इलाकों में वोट मांगने के लिए वादे दावे करने में लगे हुए हैं. एक तरफ आरजेडी आज से चुनावी यात्रा पर निकल चुकी है. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ा है. इसी कड़ी में तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय भी चुनावी सभा को संबोधित करने निकले हुए थे. इस दौरान सोनपुर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे चंद्रिका राय अचानक मंच से गिर पड़े.

इस दौरान कई नेता घायल हो गए. घटना के दौरान चंद्रिका राय भी मंच पर ही थे, मंच गिरने के साथ वो भी नीचे आ गिरे. दरअसल मंच पर मौजूद नेताओं को माला पहनाने के लिए लोगों में इस कदर होड़ मच गई कि कई लोग एक साथ मंच पर चढ़ गए. मंच इतने लोगों का भार नहीं सह सका और भर भराकर गिर पड़ा.


JDU प्रत्याशी चंद्रिका राय ने गुरुवार को सोनपुर में परसा विधानसभा से नामांकन दाखिल किया. ढोल नगाड़ों के बीच उनका नामांकन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे. सोनपुर में ही चंद्रिका राय की एक चुनावी सभा थी.

सभा के दौरान मंच पर चंद्रिका राय के साथ बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी, स्थानीय विधायक और एनडीए के कई नेता मौजूद थे. मंच से लेकर रैली तक सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नहीं दिखा.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here