- Advertisement -

बिहार में फैले कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब तक ख़त्म नहीं हुआ है. आज फिर कोरोना के 1223 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 11, 674 हो गयी है. वहीं राज्य की बात करें तो यहां अब संख्या बढ़कर एक लाख 97 हजार से अधिक हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग ने आज का आंकड़ा जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि रोज की तरह आज भी पटना में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार पटना में 272 नए मरीज मिले हैं. उधर अररिया में 52, भागलपुर में 33, पूर्वी चंपारण में 40, जहानाबाद में 36, कटिहार में 63, पूर्णिया में 98, सहरसा में 39, समस्तीपुर में 25, शेखपुरा में 28 और वैशाली में 31 नए मरीज मिले हैं.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है कि कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे घटने लगा है. रिकवरी रेट भी घट रही है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here