एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहे एलजेपी (LJP) का बिहार चुनाव (Bihar Election) में भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच, एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी प्रमुख व पूर्व सीएम लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आरजेडी से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की. हालांकि, इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर न देखने की बात उन्होंने कही. प्रिंस राज ने कहा कि वो दिवंगत रामविलास पासवान के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने को लेकर न्योता देने राबड़ी आवास आये थे.
बता दें कि स्व. रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आयोजित के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत दर्जनों नेताओं को भी न्योता भेकार्यक्रम में पीएम और सीएम नीतीश कुमार जा गया है. आज स्व. रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा पटना स्थित उनके घर में आयोजित की गई है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का इसी महीने 8 तारीख को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस बात की जानकारी उनके बेटे व लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर की दी थी. इसके बाद अब राम विलास पासवान का श्राद्ध कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके लिए ही राबड़ी देवी व उनके परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचने की बात लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कही है.