घोसी विधानसभा में खटिया पर लेकर 100 साल की बुजुर्ग को वोट डलवाने ले गए परिजन

336 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा के बूथ संख्या-91 पर 100 साल की बुजर्ग महिला को उसके परिजन खटिया पर लादकर वोट दिलवाने लेकर पहुंचे.

मतदान देने के बाद बाहर निकली वृद्धा ने खुशी जताई. कोविड 19 को लेकर एक तरफ जहां मतदान प्रतिशत कम दिखाई दे रहा है. तो वहीं घोसी विधानसभा के मोदनगंज प्रखंड के पेवता गांव में एक वृद्ध महिला को मतदान केन्द्र पर उनके परिजन चारपाई पर लेकर पहुंचे.

परिजनों ने बताया कि वृद्धा चलने-फिरने में असमर्थ हैं. लेकिन वो वोट डालना चाहती थीं. जिसके बाद परिजन चारपाई पर डालकर वोट दिलाने बूथ लेकर पहुंचे.

TAGGED:
Share This Article