- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. मुंगेर जिले में हुई फायरिंग और उपद्रव की घटना के बाद अब नीतीश सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर से मुंगेर की घटना को उठाते हुए नीतीश कुमार की सरकार को घेरा. चिराग ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार की तुलना महिषासुर से कर डाली.

चिराग ने ट्वीट में लिखा है मुंगेर में माँ दुर्गा के भक्तों के साथ जो हुआ उसे शर्मनाक घटना कहना कम होगा. महिसासुर सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन ने कार्यवाही की. गोली बिना आदेश तो नहीं चल सकती. इस महिसासुरी व्यवस्था का वध माँ दुर्गा के भक्त 10 तारीख़ को करेंगे.

इसके साथ ही चिराग पासवान ने दशहरा के मौके पर पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किए जाने की. घटना की भी निंदा की. चिराग ने ट्वीट करते हुए लिखा- दशहरा के पावन अवसर पर पंजाब सरकार द्वारा प्रायोजित घटना की निंदा लोजपा करती है जिसमें आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का पुतला दहन किया गया था. यह पंजाब की संस्कृति नहीं है और ना ही पंजाब के लोगों ने यह किया है. यकीनन इस घृणित कार्य के पीछे पंजाब सरकार का हाथ है.

पंजाब की घटना पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को भी घेरने का मौका नहीं छोड़ा और उन पर भी निशाना साधा चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- बिहार की धरती पर राहुल गांधी जी ने प्रधानमंत्री जी के सम्बंध मे पंजाब में हुई निंदनीय घटना का उल्लेख किया और बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री@NitishKumar जी ख़ामोश है।प्रधानमंत्री के साथ स्टेज शेयर करने को बेताब रहते है मगर राहुल गांधी के इस घृणित बयान पर अपना मुँह नहीं खोलते है.

बिहार के मुंगेर में हुई घटना के बाद से बिहार की नीतीश सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं, ऐसे में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले विपक्ष इसे चुनावी मुद्दा बना चुका है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here