इस बार हर त्योहार पर कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है . हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में खासकर सैनाटाइजर का प्रयोग और भी ज्यादा बढ़ गया है .कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपने हाथ में सेनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन कोरोना काल में डॉक्टर की सलाह है कि किसी भी सूरत में हाथ में सेनिटाइजर लगा कर आप दीप या पटाखा नहीं जलाये. यह बेहद खतरनाक हो सकता है.
विशेषज्ञों की मानें तो सेनिटाइजर में 80 फीसदी अल्कोहल से बनाया जाता है. ऐसे में आप हाथ में सेनिटाइजर लगा कर दीप या पटाखा जलाते हैं तो आग आप के हाथ में लगने की पूरी आशंका है. क्योंकि अल्कोहल को तीव्र ज्वलनशील माना जाता है. ऐसे में खतरे से बचने के लिए दीप लगाने से पहले हाथ को अच्छे से साफ कर ले.
पटाखा जलाने से पहले बरतें ये सावधानी:
घर के अंदर पटाखा नहीं जलाये. भीड़भाड़ वाले इलाके में रॉकेट नहीं छोड़े, पटाखा जलाते वक्त पास में बाल्टी में पानी भर कर जरूर रखे.
छोटे बच्चे के पास पटाखा नहीं जलाये. पटाखा जलाते वक्त सूती कपड़े का प्रयोग करे. फुलझड़ी जलाने के बाद सिर के ऊपर नहीं घुमायें.
पटाखा जलाने के वक्त अगर आप इसके शिकार हो जाते हैं तो परेशान नहीं हो.
आतिशबाजी के दौरान अगर आंख में चिंगारी लग जाये तो आंख को तुरंत ठंडा पानी से धोए.
आंख को किसी भी तरह से रगड़े नहीं अन्यथा आंख की रौशनी जा सकती है.
वहीं चर्म रोग विशेषज्ञ के अनुसार अंग अगर कोई जल गया है तो उस पर क्रीम लगाये.
घी या तेल जख्म पर नहीं लगाये.
ठंडा पानी का प्रयोग करे.