- Advertisement -

लाइव बिहार: कोसी और सीमांचल के खिलाड़ियों के लिए सोमवार का दिन काफी खास रहा। बता दें कि सोमवार को खेलो इंडिया योजना के तहत साई सेंटर(स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) किशनगंज के अधिकारी अजय कुमार सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक बनाने की प्रक्रिया के फिजिकल वेरीफिकेशन करने पहुंच थे। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम और रंगभूमि मैदान का मुआयना किया। साथ में पूर्णिया विश्वविद्याालय के खेल अधिकारी अमिरूल हसन भी उपस्थित थे। उन्होंने ने भी बारिकी से एक-एक बात साई सेंटर के अधिकारी को बताई।

फिजिकल वेरिफिकेशन करने पहुंचे साई सेंटर किशनगंज अजय कुमार ने बताया कि पूर्णिया में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनने से यहां के खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पटना के बाद अगर यहां पर ट्रैक बनता है तो खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा।

आठ लेन का सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक व मल्टी पर्पस हॉल बनाने को लेकर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सचिव ने जारी की थी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के 30 बिन्दुओं के अनुरूप खेलो इंडिया योजना के आवेदन को अनुमोदित करते हुए छात्र एवं युवा कल्याण (खेल) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार ने विश्वविद्यालय में दो खेल अवसंरचनाओं यथा-सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक और मल्टी पर्पस हॉल के तकनीकी अनुमोदन करके निर्माण के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को भेजा था।

पूर्णिया और कोसी प्रमंडल में अब तक ऐसा कोई स्टेडियम नहीं है, जहां एक ही छत के नीचे कई खेल का आयोजन हो सके। वर्तमान में किसी भी जिलों के विश्वविद्यालय में एक भी ऐसा स्टेडियम नहीं है। जहां एक साथ कई खेलों का आयोजन किया जा सके। इस मल्टी पर्पस (बहुद्देश्यीय हॉल) स्टेडियम में बैंडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, शतरंज आदि खेलों का आयोजन हो सकेगा। वहीं सिंथेटिक ट्रैक से एथलीटों को राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय खेल-कूद में भाग लेने का मौका भी मिलेगा।

बताते चलें कि पूर्णिया के अलावा आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के जीरो माईल स्थित नूतन परिसर में भी एक ऐसे ही मल्टी पर्पस स्पोर्ट्स ग्राउंड का निर्माण हो रहा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here