बिहार में 1.20 करोड़ जीविका दीदियों का होगा बीमा, हॉस्पिटल के कैंटीन का देखेंगी प्रबंधन

By Team Live Bihar 256 Views
1 Min Read

Patna: बिहार में जीविका दीदियों का सरकार बीमा कराएगी. इसका लाभ बिहार के 1.20 करोड़ जीविका दीदियों को मिलेगा. यही नहीं सरकार ने तय किया है कि जिला के हॉस्पिटल में कैंटीन का प्रबंधन भी इनके ही जिम्मा दिया जाएगा. इसको लेकर सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है.

सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को सचिवालय पहुंचे और 6 घंटे समीक्षा की. सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को 10 लाख स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. सीएम ने कहा कि जीविका दीदियों के माध्यम से मद्य निषेध कार्य के लिये लोगों को प्रेरित करें.

सीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के गठन से महिलाओं में जागरूकता आयी है. जीविका दीदियों के आर्थिक गतिविधियों से जुड़ने से उनके परिवार की आमदनी बढ़ी है. अब जीविका दीदियों द्वारा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, दूध उत्पादन कार्य, मधुमक्खी पालन, मुर्गीपालन, बकरी पालन जैसे कार्य बेहतर ढ़ंग से किए जा रहे हैं. इसके साथ ही नीरा के उपयोग को और बढ़ावा और मत्स्य पालन से जुड़ने के लिये भी जीविका दीदियों को प्रेरित एवं उन्हें प्रशिक्षण दें.

Share This Article