RJD पर BJP का तीखा प्रहार, लालू यादव का जूता उठाने वाले शिवानंद तिवारी, अब उठा रहे हैं तेजस्वी का झोला

By Team Live Bihar 88 Views
2 Min Read

Patna: आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी पर बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने तीखा प्रहार किया है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि उपेंद्र यादव आज की तारीख में देश में यादव समाज के सबसे बड़े नेता हैं। निखिल आनंद ने कहा कि भूपेंद्र यादव पर शिवानंद तिवारी जैसे नेताओं को टिप्पणी करने की हैसियत नहीं है।

तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी में शिवानंद तिवारी की हैसियत लालू यादव के का जूता चप्पल और पीकदान उठाने वाले नेता की रही है। अब लालू यादव चुकी जेल में है तो शिवानंद तिवारी तेजस्वी यादव का झोला उठाकर चल रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, आज हो या कल आरजेडी का टूटना और खत्म होना तय है।

दरअसल बिहार BJP प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आरजेडी को चुनौती देते हुए कहा है कि, RJD विधायक पार्टी छोड़कर दूसरे दल का दामन थाम रहे हैं अगर नेतृत्व ताकत है तो उन्हें रोक ले। भूपेंद्र यादव के बयान के बाद RJD नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि, अगर हिम्मत है तो बीजेपी आरजेडी के विधायकों को तोड़कर दिखाएं। शिवानंद तिवारी ने यह भी कहा कि, एनडीए की कलह जगजाहिर है और गठबंधन कब तक चलेगा यह भूपेंद्र यादव भी नहीं मालूम है।

Share This Article