Desk: कोरोना महामारी के बीच 352 दिन बाद सोमवार से बिहार के प्राइमरी स्कूल (कक्षा 1 से 5 तक) खुल गए। राज्य सरकार ने सख्त दिशा-निर्देशों के साथ स्कूल खोलने की इजाजत दी है। हालांकि, सोमवार को कुछ स्कूल ही खुले। अधिकतर में यो तो ऑनलाइन फाइनल एग्जाम चल रहे हैं या फिर उनकी पूरी तैयारी नहीं है। आज कई सरकारी प्राइमरी स्कूल भी खुले। राजापुर के मैनुपरा मध्य विद्यालय में अच्छे खासे बच्चे देखे गए। यहां बच्चों का स्वागत शिक्षकों ने उनके हाथों में फूल देकर किया। हालांकि, कई स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया।
राजधानी के ज्यादतर नामचीन प्राइवेट प्राइमरी स्कूल सोमवार से नहीं खुले। पटना में सेंट माइकल प्राइमरी स्कूल, नॉट्रेडम एकेडमी, सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल, डॉन बॉस्को प्राइमरी स्कूल, सेंट जोसेफ, सेंट कैरेंस प्राइमरी स्कूल, DAV स्कूल बोर्ड कॉलोनी जैसे बड़े स्कूल बंद रहे। DAV स्कूल स्कूल में छठी से ऊपर की कक्षा में परीक्षा चल रही है इसलिए प्राइमरी सेक्शन को नहीं खोला गया है। वहीं क्राईस्ट चर्च स्कूल के बच्चों की परीक्षा खत्म हो गई है। इसलिए क्लास बंद है। माउंट कॉर्मेल स्कूल में ऑनलाइन परीक्षा होगी एवं क्लास नये सत्र में खुलेगा।
वहीं खुलने वाले स्कूलों में अधिकतर बहुत ही स्थानीय स्तर के रहे। कई स्कूलों में यह भी देखा गया कि पहले फीस की रसीद मांगी गई फिर बच्चों को अंदर जाने दिया गया। राजीव नगर में कमला नेहरू शिशु विहार उच्च विद्यालय और प्रेमा हाई स्कूल खुले रहे।