- Advertisement -

भाजपा के पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके संसदीय कार्यालय में मुलाक़ात की। लगभग बीस मिनट तक अंतरंग एकान्तिक चर्चा हुई । श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह जानना चाहते थे कि देसी गौ वंश के गोबर और गौ मूत्र पर आधारित जो प्राकृतिक कृषि मैं कर रहा हूँ,उसका अनुभव कैसा रहा है । मैंने उन्हें अपना अनुभव बताया। इस दौरान उन्हें अपने खेत के कुछ प्राकृतिक उत्पाद और अपनी नई पुस्तक “मोदी और शाह : मंजिल और राह” की एक प्रति भी सादर भेंट की।


सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गोबर और गौ मूत्र आधारित कृषि से नए परिवर्तनों को जाना और समझा। प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक उत्पादों को देख कर ख़ुशी जाहिर की साथ ही पुस्तक के लिए बधाई भी दी।


आरके सिन्हा की पुस्तक “मोदी और शाह : मंजिल और राह” में प्रधानमंत्री और शाह के विजन को बड़े ही सरल तरीके से बताया गया है और नए भारत की स्थापना में दोनों के योगदान की चर्चा की गई है। साथ में देश में हुए परिवर्तनों,विकास के नये आयाम को बड़े ही रोचकता के साथ प्रस्तुत किया गया है। जम्मू कश्मीर का मामला हो या राममंदिर निर्माण, तीन तलाक और डिजिटल भारत के प्रगति में दोनों के योगदानों की चर्चा पुस्तक में की गई है। ये वैसे मुद्दे रहे हैं जो विश्व स्तर पर लोगों के दिलों दिमाग में रच बस गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here