- Advertisement -

पटनाः बाबा बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर में हनुमत कथा करने वाले हैं। जिसको लेकर बिहार की सियासत में भूचाल मचा हुआ है और सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के नेताओं की बीच बयानबाजी हो रही है। वहीं इसी बयानबाजी के बीच बिहार सरकार के मंक्षी सुरेंद्र यादव ने सभी मर्यादाओं को पार करते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री महिलाओं के साथ गंदी हरकत करते हैं। बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह ने भी दीरेंद्केर शास्त्री के खिलाफ में बयान दिया था।

बता दें कि गया के फतेहपुर प्रखंड स्थित गुरपा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के दौरे पर आपत्ति जताते हुए खुले मंच से महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया। सुरेंद्र यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की सभा में घिनौना काम होता है, शर्म करो और डूब मरो। अगर बिहार में आकर मां- बहन को भूत के नाम पर नचाता है तो इससे ज्यादा शर्म की बात कोई नहीं हो सकती है। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में भूत खेलते-खेलते महिलाओं के कपड़े तक खुल जाते हैं।

सुरेंद्र यादव ने कहा कि अभी तक जो टीवी में दिखाया उसमें न तो धीरेंद्र शास्त्री की मां-बहन थी और ना ही उसका समर्थन करने वाले नेताओं की मां-बहन ही उसके कार्यक्रम में मौजूद थीं। लेकिन आम लोगों की मां-बहन और बेटी भूत के नाम पर उसके कार्यक्रम में जाती हैं और वहां नाचते-नाचते उनका कपड़ा तक खुल जाता है, देखिए टीवी में क्या दिखलाता है। उन्होंने कहा कि अब बागेश्वर बाबा का राज आ रहा है। अब जय श्रीराम खत्म हो गया है और जय हनुमान का समय आ गया है। भगवान राम को अयोध्या में स्थापित कर दिया गया है और अब हनुमान जी बच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हनुमान की ही चर्चा कर रहे हैं और उन्हीं के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

बता दें कि अपने विवादित बयानों के कारण आरजेडी कोटे के मंत्री नीतीश सरकार की खूब फजीहत करा रहे हैं। पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी की उसके बाद सुरेंद्र यादव ने अग्निवीरों को हिजड़ों की फौज करार दिया था। अब एक बार फिर मंत्री सुरेंद्र यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को विरोध करते करते महिलाओं को लेकर ही विवादित बयान दे दिया है। सुरेंद्र यादव के इस बयान के बाद एक बार फिर से बिहार का सियासी पारा गर्म होने की संभावना जताई जा रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here