कोलकाता और हैदराबाद टीम के कप्तान
- Advertisement -

पटना डेस्कः आईपीएल (Indian Premier League) का 17वां सीजन अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। आज आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हैदराबाद और कोलकाता के बीच मैच के दिन चेन्नई में गर्मी रहेगी और मौसम खुला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान बारिश की संभावना तीन प्रतिशत है और पूर्वानुमान के अनुसार, मैच में बारिश के खलल डालने की संभावना नहीं है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक फैंस को बिना किसी रुकावट के मैच का मजा देखने मिलेगा। हालांकि, मैच के दौरान शाम को बादल छाए रहने की संभावना है।

तीन मैच में बारिश ने डाला खलल

मौजूदा सीजन में कुल तीन मैच बारिश में पूरी तरह धुल चुके हैं, जबकि एक मैच में बारिश की वजह से ओवरों में कटौती की जा चुकी है। मुंबई इंडियंस और केकेआर (KKR) के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण 16-16 ओवर का कराया गया था, जबकि 13 मई को कोलकाता और गुजरात के बीच मुकाबला रद्द हुआ था, वहीं हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबला बारिश से धुल गया था। इतना ही नहीं गत रविवार को केकेआर और राजस्थान के बीच गुवाहाटी में खेला जाने वाले आईपीएल 2024 का ग्रुप चरण का आखिरी मैच में भी बारिश के कारण नहीं हो सका था।

केकेआर टीम में नहीं करेगी बदलाव

पिछले पांच मैचों में अजेय रही केकेआर की फॉर्म को देखते हुए टीम के उसी संयोजन को बरकरार रखने की संभावना है। मिचेल स्टार्क की फॉर्म में वापसी के साथ हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल के रूप में कोलकाता के पास काफी तेज गेंदबाजी विकल्प हैं। बीच के ओवरों में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती बेहद संभालकर गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि, इन दोनों को हेनरिक क्लासेन से टक्कर मिलेगी, जो अब तक स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा 23 छक्के लगा चुके हैं। कोलकाता की बैटिंग बेहद मजबूत दिख रही है। हालांकि, टीम को फिल सॉल्ट की कमी जरूर खल रही है। पिछले मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज ओपनिंग उतरे थे, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके थे। सुनील नरेन चले तो वह विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, मध्यक्रम में वेंकटेश और श्रेयस का फॉर्म में आना अच्छे संकेत हैं।

मिसेल स्टार्क से बचना जरूरी

सनराइजर्स टीम की बात करें तो क्वालिफायर-1 में मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी से शीर्ष क्रम को तहस नहस कर दिया था। इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 में भी सनराइजर्स का शीर्ष क्रम कुछ खास नहीं कर सका था। वहीं, मध्यक्रम में वापसी करने वाले एडेन मार्कराम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दो गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में सनराइजर्स टीम मैनेजमेंट मार्करम की जगह ग्लेन फिलिप्स को मौका देने पर भी विचार कर सकता है। वैसे तो फिलिप्स एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने विकेटकीपिंग के अलावा हर काम बखूबी किया है। चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या फिर फील्डिंग। मार्करम की तरह फिलिप्स भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कराते हैं। उन्हें एक बेहतरीन फील्डर भी माना जाता है। ऐसे में एसआरएच टीम मैनेजमेंट फिलिप्स को लाकर चौंका सकता है। हालांकि, इतने बड़े मैच के लिए इतना बड़ा बदलाव होने की संभावना बेहद कम है।

ये भी पढ़ें…IPL-24 में CSK की सफर खत्म होने के बाद इस काम में जुटे महेंद्र सिंह धोनी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here