मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन वायर की चपेट में आने से तीन मजदूर झुलस गए। इनमें एक की मौत हो गई। दो का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान मीनापुर थाना के रामस्वर्थ राम निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है।
साहेबगंज प्रखंड के बंगरा निजामत चौर में बिजली का तार बदलने की प्रक्रिया चल रही है। उस समय विद्युत अभियंता मौजूद नहीं थे और ठीकेदार भी कहीं गया हुआ था। ठेकेदारों को बिजली का तार बदले जाने के लिए आवश्यक जानकारी नहीं होती और मजदूरों को काम समझा कर वह निश्चिन्त हो जाते हैं। खासकर हाई टेंशन तार बदले जाने के दौरान प्रवाहित बिजली से मजदूरों की सुरक्षा का पक्ष उनके लिए चिंता का विषय नहीं होता। कुछ ऐसी ही लापरवाही बरती गयी और काम के दौरान पोल से सटकर बैठे मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो तुर्की थाना के मुकेश कुमार (24) और नीरपुर सरैया गांव निवासी सुनील कुमार(22) जख्मी हो गए ।
तीनों को सीएचसी साहेबगंज पहुंचाया गया। जहां सूरज को मृत घोषित कर दिया। बिजली के ठेकेदार ने बताया कि मजदूर पोल से सटकर आराम कर रहे थे और उसी समय उन्हें करंट लगा। जिसमें एक की मौत हो गई है। साहेबगंज थाना के थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि करंट से मजदूर की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप में अपस्ताल में इलाजरत हैं। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घायल अन्य मजदूरों की हालत अभी ठीक है।

