पटना, संवाददाता।
विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल राबड़ी देवी के नेतृत्व में राजद के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया और राज्य के सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सरकार से जवाब मांगा। विधान परिषद में पंचायती राज विभाग में हुई वित्तीय अनियमितता को लेकर राजद विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सवाल किया। उन्होंने सरकार से कहा कि डेट के साथ बताए कि इस मामले में कब कार्रवाई होगी। लेकिन बीच में मंत्री अशोक चौधरी बोलने लगे। जिसको लेकर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अशोक चौधरी की क्लास लगा दी। अशोक चौधरी को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आपके विभाग का सवाल नहीं है तो आप बीच में बोलने की आदत छोड़िए।
सिद्दीकी ने कहा कि बिहार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। इस राज्य में जितनी घूसखोरी बढ़ी है, उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। इसके बावजूद सरकार कहती है कि राज्य में सुशासन है और कानून का राज है। ऐसा सुशासन और रामराज्य बिहार की जनता को नहीं चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि घूसखोरी पर अंकुश लगाए या फिर सत्ता छोड़कर बाहर चली जाए। वहीं सदन से बाहर आने पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर श्री सिद्दीकी ने कहा कि हमारा संविधान सांप्रदायिक सौहार्द पर आधारित है, जो चार मजबूत पाया है उसमें एक सेक्युलरिज्म है। उन्माद की राजनीतिक करने वाले लोग इस तरह की बात कर रहे हैं।
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

