गया एयरपोर्ट पर एक बार फिर से देश-विदेश के लिए एयर इंडिया के विमान उड़ने वाला है। दरअसल 1 सितंबर 2025 से एयर इंडिया की गया-से-दिल्ली सीधी उड़ान सेवा दोबारा शुरू होने जा रही है। यह फैसला एक बड़े अंतराल के बाद लिया गया है। बता दें कि वर्ष 2021 में, कोविड-19 महामारी के चलते एयर इंडिया ने अपनी गया-दिल्ली उड़ान सेवा स्थगित कर दी थी। उस समय से लेकर अब तक, केवल इंडिगो ही इस रूट पर एकमात्र विकल्प रही, जिससे सीटों की भारी मांग,हवाई किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी,यात्रा में समय और सुविधा की कमी जैसी समस्याएं लगातार यात्रियों को झेलनी पड़ीं।अब एयर इंडिया की वापसी से इन समस्याओं में प्रतिस्पर्धा का लाभ मिलेगा और सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद है।
गया के सांसद और केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने इस उड़ान सेवा की पुनर्बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी सामाजिक मीडिया पोस्ट (X, पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से यह घोषणा की और इसे “जनता की जरूरत और सुविधा का मुद्दा” बताया।
फरवरी 2025 में एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने गया एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था।निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट की सुविधाएं, रनवे कंडीशन और यात्री डाटा की समीक्षा की गई।समीक्षा के बाद सितंबर से सेवा बहाल करने का औपचारिक निर्णय लिया गया।यह पहल ना केवल स्थानीय जनता, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और कारोबारी वर्ग के लिए भी वरदान साबित होगी।
गया का बोधगया क्षेत्र विश्व प्रसिद्ध है, खासतौर पर बौद्ध तीर्थ स्थलों के रूप में। यहां हर साल:हजारों विदेशी पर्यटक (विशेषकर थाईलैंड, श्रीलंका, जापान, कोरिया से)देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु और यात्री आते हैं।
सीधी फ्लाइट से अब दिल्ली से बोधगया आने में कनेक्टिंग फ्लाइट या ट्रेनों पर निर्भरता कम होगी। इससे समय की बचत होगी।सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा, खासकर वृद्ध और विदेशी पर्यटकों को। होटल, टैक्सी सेवा, टूर ऑपरेटरों को अधिक अवसर मिलेंगे। इस निर्णय से गया को “इंटरनेशनल टूरिज्म गेटवे” के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया गया है।
ये भी पढ़ें…बिहार के कई जिलों में फिर से आंधी-बारिश के आसार, कुछ जिलों में भीषण गर्मी का भी..