- Advertisement -

पटनाः दीपावली को लेकर राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में पुलिस और प्रशासव अलर्ट मोड है। किसी भी सूरत में दिवाली की रौनक कम ना हो उसके लिए सरकार पैनी नजर बनाए हुए है। हालांकि लोगों की भारी भीड़ बाजारों में उमड़ रही है। वहीं आपात स्थिति को लेकर राजधानी के निजी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) समेत सभी अस्पतालों में 24 घंटे रोस्टर में डाक्टरों की तैनाती की गई है। दिवाली में किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए शहर के सरकारी अस्पताल तैयार हैं. खासकर स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल और राजवंशी नगर अस्पताल को हाइ अलर्ट पर रखा है. इन अस्पतालों में अलग से बेड आरक्षित कर दिये गये हैं. डॉक्टर पैरा मेडिकल स्टाफ की टीमें मुस्तैद कर दी गयी हैं. पटाखे से झुलसे मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।

दिवाली के मद्देनजर पीएमसीएच में विशेष इंतजाम किये गये हैं. अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि जूनियर के साथ-साथ अलग से सीनियर डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगायी गयी है. विशेष डॉक्टर भी ऑन काॅल रहेंगे. इमरजेंसी, सर्जरी के साथ-साथ बर्न के मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिये गये हैं. खासकर बर्न यूनिट व इमरजेंसी में अलग से टीमें लगा दी गयी हैं. दिवाली को आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए अलग से 20 बेड आरक्षित किये गये हैं. वहीं दूसरी ओर इसी तरह आइजीआइएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल में भी अलग से बेड आरक्षित करते हुए डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी लगा दी गयी है। 

आपातकाल के लिए ये काम आ सकते हैं..

पीएमसीएच कंट्रोल रूम : 0612-2300080, सिविल सर्जन : 9470003600,  पटना एम्स : 9470702184, और टेलीफोन नंबर 06122451070, आइजीआइएमएस : 9473191807 व टेलीफोन नंबर 06122297099, पीएमसीएच अधीक्षक : 9470003549 न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल निदेशक : 9470003587 राजबंशी नगर अस्पताल निदेशक : 9470003586 राजेंद्र नगर अस्पताल निदेशक : 9470003595 गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी : 9470003584  

आपातकालीन नंबर -101-112,  कंट्रोल रूम पटना -0612222224, 0612222214, 

बिजली से संबंधित शिकायत पर करें संपर्क पेसू नियंत्रण कक्ष : 0612-2280506, 2280508, 2285507, 7763814672, टाल फ्री 1912 पटना नगर निगम : टाल फ्री 155304, 0612-2200634 

पटना में दीपावली पर विधि व्यवस्था को लेकर 198 मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। आपात स्थिति को लेकर जिला प्रशासन ने नंबर जारी किया है। इन नंबर पर आपात स्थिति के बारे में सूचना दी जा सकती है. विधि व्यवस्था के लिए पटना सदर अनुमंडल में 24, पटना सिटी अनुमंडल में 41 और दानापुर अनुमंडल में 54 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जिला नियंत्रण कक्ष में 45 और पटना सिटी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में सात मजिस्ट्रेट सुरक्षित रहेंगे. मूर्ति विसर्जन स्थल पर तीन पालियों में 27 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 10 गश्ती दलों का गठन किया गया है.चिकित्सकों की टीम व आवश्यक दवाओं के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में चार यूनिट, सिटी नियंत्रण कक्ष में तीन यूनिट व दानापुर नियंत्रण कक्ष में तीन यूनिट 108 एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति की गयी है.बेली रोड के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. बेली रोड-हाइकोर्ट के पास आमजनों की यातायात सुविधा के लिए डुमरा चौकी (शेखपुरा मोड़) से एयरपोर्ट की ओर टेंपो और इ-रिक्शा को डायवर्ट किया गया है. डुमरा चौकी से बेली रोड की ओर टेंपो और इ-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा. वहीं भीड़ को देखते हुए बेली रोड, कदमकुआं, बारी पथ, चूड़ी मार्केट, हथुआ मार्केट, पटना मार्केट, अशोक राजपथ, कंकड़बाग, गांधी मैदान, राजाबाजार, बोरिंग रोड समेत अन्य इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here