लहरपा हत्याकांड : राजनीतिक रोटी सेंकने में लगा महागठबंधन माले-राजद की सभा में दी गयी आंदोलन की चेतावनी

3 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
पिछले महीने 20 अप्रैल को भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में हुई अंधाधुंध फायरिंग में सात लोगों को गोली लगी थी जिनमे मौके पर तीन की मौत हो गई थी और इलाजरत चार लोग अभी भी जीवन से संघर्ष कर रहे हैं। वैवाहिक कार्यक्रम में हुई इस गोलीबारी का आरोप भाजपा नेता बबलू सिंह पर है।
पुलिस अभी तक बबलू सिंह को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिसे लेकर माले और राजद ने जिलास्तरीय राजनीति तेज कर दी है। इस मामले में महागठबंधन के बैनरतले भाकपा माले और राजद नेताओं ने अगियांव में एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। इस सभा को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य, आरा सांसद सुदामा प्रसाद, आरा संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजू यादव,अगियांव विधायक शिव प्रकाश, पूर्व विधायक मनोज मंजिल,पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, पूर्व विधायक अरुण यादव, प्रमुख मुकेश यादव सहित कई माले राजद नेताओं ने सम्बोधित किया। प्रतिरोध सभा में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया.
प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्य आरोपी बबलू सिंह ने सरेआम पिछड़ों की हत्या कर दी। तीन तीन लोगों की हत्या करने वालों को भाजपा के बड़े नेता संरक्षण दे रहे हैं। भाजपा सामंती बबलू सिंह को बचाने में जुटी है। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लहरपा गांव में नरसंहार को अंजाम दिया गया है. एक साथ सात लोगों को गोली मारी गई जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. चार लोग आज भी जीवन और मौत से लड़ रहे हैं. अगर मुख्य आरोपी बबलू सिंह की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो महागठबंधन निर्णायक आंदोलन की शुरुआत करेगी।
पूर्व विधायक अरुण यादव ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। अगियांव विधायक शिव प्रकाश ने प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि लहरपा हत्याकांड के आरोपियों को सरकार बचाने में लगी है लेकिन हम आंदोलन के माध्यम से सरकार को उसकी गिरफ्तारी के लिए बाध्य करेंगे। पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि बबलू सिंह को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा कराई जानी चाहिए।

Share This Article