भारतीय सेना की कामयाबी के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं सभी राजनीतिक दल के नेताओं का बयान भी आ रहा है। इसी बीच तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने अचानक हाथ जोड़ दिया। तेजस्वी ने कहा कि मैं हाथ जोड़ रहा हूं कि आप भारतीय सेना से जुड़े किसी भी गतिविधि को न दिखाएं। आप भारत सरकार-सेना के द्वारा जो योजना बनाई जा रही है उनको ना दिखाएं।
तेजस्वी ने कहा कि कई न्यूज़ चैनल इन चीजों को दिखा रहे हैं निश्चित तौर पर इससे कहीं ना कहीं मुंबई में जब सीरियल ब्लास्ट हुआ था तो किस तरीके से दिखाया जा रहा था उसे आतंकी लगातार अपनी योजना बदल रहे थे। मैं फिर कहता हूं कि भारत सरकार और भारतीय सेना की किसी भी योजना या एक्टिविटी को ना दिखाएं और भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन करें।
ऑपरेशन सिंदूर पर उन्होंने कहा कि पूरी तरीके से पूरा विपक्ष पूरा देश भारत सरकार और सुना के साथ खड़ा है। भारतीय सेना जो भी कुछ करेगी हम लोग उसके समर्थन में है। पूरा देश समर्थन में है। जब देश है तभी हम लोग हैं। देश के आगे कुछ नहीं। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को जो निर्णय लेना है आगे ले। सेना को जो निर्णय लेना है आगे ले हम लोग पूरी तरह सरकार सेना के साथ खड़े हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या आगे और भी सुना को कार्रवाई करना चाहिए उन्होंने कहा कि मैं कौन होता हूं मैं कुछ नहीं हूं मैं तो सिर्फ यह कह रहा हूं सेना जो भी कुछ करेगी। सरकार जो भी कुछ करेगी हम लोग पूरी तरह उनके समर्थन में है और उनके पीछे खड़े हैं।
ये भी पढ़ें…तेजप्रताप यादव ने ऑपरेशन सिंदूर के बीच किया बड़ा ऐलान, बोले-मेरी जान चली जाए तो..