गांव के युवक पर नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपमां ने दूसरे राज्य में बेचने की जताई आशंका संवाददाता

By Team Live Bihar 66 Views
2 Min Read

दरभंगा के सकतपुर इलाके से नाबालिग लड़की(14) के अपहरण का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता की मां ने एफआईआर दर्ज कराई है। गांव के ही युवक पर अगवा करने का आरोप लगा है। परिजनों ने लड़की के बेचने की आंशका जताई है।
पीड़िता की मां ने बताया, ‘गांव के वार्ड नंबर 2 निवासी मो. ‎मुनीर ने बहला-फुसलाकर लड़की को अगवा कर लिया। 27 मई ‎को बेटी ट्यूशन पढ़ने गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर थाने में रिपोर्ट कराई।’ मो.मुनीर के अलावा शंकर कामत, सुमन चौपाल, रौशन कुमार और मोहम्मद शमशाद को आरोपी बनाया गया है।
इन लोगों ने मेरी बेटी को दूसरे राज्य में बेचने या अनैतिक कार्यों में धकेलने के लिए साजिश रची है। मुनीर मेरी बेटी से मोबाइल नंबर 9315700829 से वीडियो कॉल भी करवा रहा है। जिसमें वो बोल रही है कि अपनी मर्जी से उसके साथ आई हूं। बेटी पर मुझे भरोसा है, वो घर भाग नहीं सकती है।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो और चैट वायरल हुआ है। जिसमें मुनीर कर रहा है कि लड़की खुद घर से भागकर आई है। चैट के जरिए पैसों की डिमांड की गई है। धमकी दी गई है कि केस वापस नहीं लिया गया तो आत्महत्या कर लेगा। ये सब मुनीर मेरी बेटी से जबरन करवा रहा है।
वहीं, इस संबंध में सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि लड़की की मां ने आवेदन दिया है। जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक वीडियो भी सामने आया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Article