Bihar Election 2025: जन्मदिन पर भावुक हुए तेजस्वी यादव, कहा— “14 नवंबर को हर बिहारवासी सीएम यानी चिंता मुक्त होगा”

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
जन्मदिन पर बिहार के नाम भावुक संदेश देते तेजस्वी यादव
Highlights
  • • तेजस्वी यादव ने जन्मदिन पर भी चुनावी रैली की — जनता से जुड़े रहने का संदेश। • भावुक ट्वीट में कहा— “बिना रुके, बिना थके, बिहार के लिए लड़ूंगा।” • अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई। • हर गरीब परिवार को सालाना ₹30,000 देने का वादा दोहराया। • 14 नवंबर को कहा— “हर बिहारवासी सीएम यानी चिंता मुक्त होगा।” • तेजस्वी का जन्मदिन बना राजनीतिक जोश और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन एक अलग ही अंदाज़ में मनाया। जहाँ नेता अपने जन्मदिन पर आराम करते हैं या भव्य समारोह रखते हैं, वहीं तेजस्वी यादव ने अपना पूरा दिन चुनावी रैलियों और जनसभाओं को समर्पित किया। इसी दौरान उन्होंने बिहार की जनता के लिए एक भावनात्मक संदेश साझा किया जिसने सोशल मीडिया पर बड़ी प्रतिक्रिया पाई।

तेजस्वी यादव का भावुक संदेश— “बिना रुके, बिना थके, बिहार के लिए लड़ूंगा”

Bihar Election 2025: जन्मदिन पर भावुक हुए तेजस्वी यादव, कहा— “14 नवंबर को हर बिहारवासी सीएम यानी चिंता मुक्त होगा” 1

तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,

“जन्मदिवस पर प्राप्त आपके बधाई संदेशों से अभिभूत हूँ। अथाह स्नेह, समर्थन, आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं के लिए सभी वरिष्ठजनों, अभिभावकों और साथियों का आभारी हूँ। यही स्नेह और सहयोग मुझे विषम परिस्थितियों में भी अपने दायित्वों का आभास दिलाते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा देता है कि बिहार के जन-जन की आवाज़ बन सकूँ, हर अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़ा रह सकूँ, और सत्यनिष्ठा के साथ जनसेवा की कसौटी पर खरा उतर सकूँ — बिना रुके, बिना थके।”

इस ट्वीट में तेजस्वी का भावनात्मक पक्ष साफ़ झलकता है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन को बिहार की जनता की सेवा के प्रति समर्पित बताया।

“अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़ा रहूँगा”— तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने अपने संदेश में कहा कि वे बिहार में हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ मज़बूती से खड़े रहेंगे। उन्होंने बिहार के ईमानदार अधिकारियों से संविधान सम्मत कर्तव्यों के पालन की अपील करते हुए कहा कि,

“दो गुजराती बिहार पर कब्ज़ा करना चाहते हैं, वे इसे अपना उपनिवेश बनाना चाहते हैं। लेकिन बिहार की जनता इस बार तैयार है। वो वोट चोरी और लोकतंत्र की डकैती को रोकने के लिए एकजुट है।”

तेजस्वी ने इस बयान के ज़रिए न केवल अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता को दोहराया बल्कि बिहार के सम्मान और अस्मिता की बात भी की।

“आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करता रहूँगा”— जनता को धन्यवाद संदेश

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चुनावी व्यस्तता के कारण वे हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद नहीं कह पा रहे हैं, लेकिन जनता के प्रति उनका सम्मान और आभार असीमित है।

“आपकी अपेक्षाओं को पूर्ण करने की शक्ति ईश्वर और जनता मालिक दें, बस यही मेरी मनोकामना है। मैं वादा करता हूँ कि जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा और हर वचन निभाऊंगा।”

तेजस्वी का यह संदेश न केवल चुनावी रणनीति का हिस्सा था बल्कि भावनात्मक रूप से मतदाताओं से जुड़ने का एक प्रभावी प्रयास भी रहा।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-assembly-election-2025-phase-2-key-leaders/

“गरीबी, बेरोजगारी और पलायन से बिहार को मुक्त कराऊँगा”— तेजस्वी का बड़ा वादा

तेजस्वी यादव ने एक पत्र जारी कर कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन का उद्देश्य तय कर लिया है— बिहार को गरीबी, भ्रष्टाचार और पलायन से मुक्त करना। उन्होंने कहा,

“पिछले दो दशकों से बिहार की जनता महंगाई, घूसखोरी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध, शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाली से पीड़ित रही है। जनसभाओं में जब कोई माँ उम्मीद से मेरी ओर देखती है, तो मैं अपने संकल्प के प्रति और प्रतिबद्ध हो जाता हूँ कि उन सभी माँओं के लिए सहारा बनना है, उनके परिवार में सरकारी नौकरी दिलानी है ताकि उनके हालात बदल सकें।”

यह बयान जनता की भावनाओं को छू गया। तेजस्वी ने वादा किया कि वे हर गरीब परिवार के खाते में सालाना ₹30,000 पहुंचाएंगे ताकि आर्थिक संबल मिल सके।

“14 नवंबर को हर बिहारवासी सीएम यानी चिंता मुक्त होगा”— तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने कहा कि 14 नवंबर, यानी परिणाम दिवस पर, बिहार की जनता “चिंता मुक्त” होगी। उन्होंने कहा,

“आपके बेटे, आपके भाई तेजस्वी का ये वचन है — आपकी हर उम्मीदों पर वचन का पक्का बिहारी सौ टका खरा उतरेगा। 14 नवंबर को हर बिहारवासी सीएम यानी चिंता मुक्त होगा। आज जन्मदिन पर बिहार को नंबर वन बनाने का आशीर्वाद चाहता हूँ।”

उनकी यह पंक्ति “हर बिहारवासी सीएम यानी चिंता मुक्त होगा” सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गई, जो तेजस्वी के आत्मविश्वास और भावनात्मक जुड़ाव दोनों को दिखाती है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

तेजस्वी यादव की अपील— “जनता मालिक, अब बदलाव तय है”

अंत में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जनता बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा,

“जनता मालिक तय करेगी कि कौन बिहार की सेवा करेगा। अब वक्त है नई सोच, नए बिहार का।”

तेजस्वी के इस संदेश में युवा जोश, भावनात्मक अपील और भविष्य की उम्मीद — तीनों का शक्तिशाली संगम दिखा।

तेजस्वी यादव का जन्मदिन संदेश बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक राजनीतिक भाषण से कहीं ज़्यादा था — यह उनके जनसेवा, संघर्ष और समर्पण की भावना का प्रतिबिंब था। एक तरफ़ उन्होंने अपनी भावनाओं को खुलकर रखा, वहीं दूसरी ओर बिहार की जनता से बदलाव का आह्वान भी किया। अब देखना यह है कि 14 नवंबर को जनता उनके “वचन” पर भरोसा जताती है या नहीं।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article