Bihar Election Result: तेजस्वी हारते ही लुप्त, हार के बाद 12 घंटा से गायब-राबड़ी आवास बना ‘कोप भवन’!

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
हार के बाद तेजस्वी यादव की चुप्पी से सियासत गरम
Highlights
  • • तेजस्वी यादव रिज़ल्ट के 12 घंटे बाद भी चुप • 14 नवंबर की सुबह से कोई बयान नहीं • RJD का ट्विटर अकाउंट भी शांत • महागठबंधन 25 सीटों पर सिमटा • तेजस्वी राघोपुर से जीतकर भी जनता को धन्यवाद नहीं दे पाए • NDA डबल सेंचुरी के साथ सत्ता में • राजनीतिक हलकों में तेजस्वी की चुप्पी पर सवाल

Bihar Election Result Tejashwi Yadav Chuppi — हार के बाद तेजस्वी कहाँ गायब?

बिहार चुनाव 2025 का रिज़ल्ट सामने आए 12 घंटे से ज़्यादा समय हो चुका है, लेकिन महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव अभी तक एक भी बयान नहीं दे पाए हैं।
मतगणना के पहले तेजस्वी बड़े दावे कर रहे थे —
“हम 14 नवंबर को जीतेंगे और 18 को शपथ लेंगे।”

लेकिन जैसे ही नतीजे पलटे और एनडीए ने डबल सेंचुरी मार दी, तेजस्वी नज़र ही नहीं आए।
सुबह से लेकर देर रात तक बिहार की सियासत चलती रही, मगर तेजस्वी की तरफ़ से एक लाइन तक नहीं आई।

राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहा है —
क्या तेजस्वी कोप भवन में चले गए हैं?
क्या हार ने उन्हें इतना हिलाया कि जनता का धन्यवाद देना भी जरूरी नहीं समझा?

Bihar Election Result Tejashwi Kahan Hain — राबड़ी आवास पर सन्नाटा, पोलो रोड से गायब

मतगणना के दिन तेजस्वी मीसा भारती के साथ राबड़ी आवास से निकले और पोलो रोड पहुंचे।
लेकिन उनके निकलने और दोबारा लौटने के बीच बिहार की राजनीति बदल चुकी थी —
• एनडीए को स्पष्ट बहुमत
• बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी
• महागठबंधन की करारी हार
• RJD केवल 25 सीटों पर सिमटी

रात होते-होते परिणाम साफ हो गया।
लेकिन उसके बाद भी तेजस्वी गायब।
राबड़ी आवास के बाहर भी सन्नाटा पसरा है।
राजद के नेताओं या प्रवक्ताओं में से भी किसी ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/santosh-kumar-suman-nitish-kumar-meeting/

Bihar Election Result RJD — ट्विटर पर भी खामोशी, 13 नवंबर की पोस्ट के बाद कोई अपडेट नहीं

Bihar Election Result: तेजस्वी हारते ही लुप्त, हार के बाद 12 घंटा से गायब-राबड़ी आवास बना ‘कोप भवन’! 1

तेजस्वी की आखिरी पोस्ट 13 नवंबर की है, जिसमें उन्होंने काउंटिंग को लेकर तैयारी और सतर्कता की बात कही थी।
लेकिन 14 नवंबर की सुबह से लेकर अब तक —
कोई बयान नहीं
कोई ट्वीट नहीं
कोई प्रतिक्रिया नहीं

जबकि राजद का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट, जो 13 नवंबर तक लगातार पोस्ट कर रहा था, अचानक पूरी तरह शांत है।

इस चुप्पी को राजनीतिक विशेषज्ञ रणनीतिक रूप से असफल और मनोवैज्ञानिक रूप से भारी हार बता रहे हैं।
कई जानकार मानते हैं कि तेजस्वी ने पहले से ही कथित गड़बड़ी वाले बयान देकर माहौल बनाया था ताकि हार पर EVM या चुनाव आयोग पर सवाल उठाने का रास्ता खुला रहे।
लेकिन इस बार वो बयान भी नहीं आया।

Bihar Election Result NDA Jeet Bihar Politics — तेजस्वी की हार बनी सियासी चर्चा का केंद्र

एनडीए 200 से ज़्यादा सीटों के साथ सत्ता में आ चुका है।
बीजेपी बनी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी।
जदयू को भी मजबूत जनादेश मिला।
इसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है।

लेकिन चर्चा सबसे ज्यादा किस पर?
तेजस्वी यादव की चुप्पी पर।

राजनीतिक हलकों में यह सवाल गूंज रहा—
क्या तेजस्वी हार पचा नहीं पा रहे?
• क्या वह रणनीति बना रहे हैं?
• क्या वह मीडिया और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर माहौल देखना चाहते हैं?
• क्या वह हार का ठीकरा किसी पर फोड़ने की तैयारी में हैं?

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Election Result Tejashwi Reaction Kab — जनता इंतज़ार में, राघोपुर से जीत के बाद भी नहीं कहा धन्यवाद

तेजस्वी यादव ने राघोपुर से जीत दर्ज की, तीसरी बार विधायक बने।
लेकिन हैरानी की बात —
उन्होंने राघोपुर की जनता का धन्यवाद तक नहीं किया।

जबकि उनके समर्थक और कार्यकर्ता प्रतिक्रियाओं और संदेशों का इंतज़ार कर रहे हैं।

ऐसा लगता है कि वो अपनी सबसे बड़ी चुनावी हार के झटके से अब तक बाहर नहीं आए हैं।

अब सबकी नज़र तेजस्वी पर — कब टूटेगी चुप्पी?

सियासी गलियारों में एक ही चर्चा —
तेजस्वी कब बोलेंगे?
क्या बोलेंगे?
और किसको हार का जिम्मेदार ठहराएंगे?

राजनीति में चुप्पी भी एक संदेश होती है।
लेकिन तेजस्वी की आज की चुप्पी बिहार के आने वाले राजनीतिक समीकरणों की दिशा तय कर सकती है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article