- Advertisement -

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शनिवार को मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. इस दौरान नीतीश कुमार से न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत हुई बल्कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अमरीका के राष्ट्रपति बाइडन भी नीतीश से बातचीत करते दिखे। रात्रिभोज के दौरान राष्ट्रपति बाइडन को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से मिलाया गया. इसी दौरान नीतीश कुमार से पीएम मोदी का आमना-सामना हुआ. दोनों के बीच करीब 18 महीनों के बाद एक साथ मुलाकात की यह तस्वीर सामने आई हैं. इसके पहले दोनों की आखिरी मुलाकात मार्च 2022 में लखनऊ में हुई थी जब योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद के शपथ का कार्यक्रम हुआ था। 

अब रात्रिभोज के दौरान नीतीश कुमार की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नीतीश की कई ऐसे नेताओं से मुलाकात और बातचीत दिख रही जिनसे आम तौर पर उनकी सियासी रार रहती है. केंद्र की मोदी सरकार में शामिल सभी मंत्रियों और देश के सभी मुख्यमंत्रियों को इस रात्रिभोज में बुलाया गया था. हालांकि कांग्रेस शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रात्रिभोज से दूरी बनाई. लेकिन, नीतीश सहित विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के घटक दलों के शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री रात्रिभोज में शामिल हुए। 

सबसे खास बात यह रही कि पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने वाले सीएम नीतीश का इस दौरान बेहद खास अंदाज दिखा. आम तौर पर भाजपा और केंद्रीय मंत्रियों पर आक्रामक रुख अपनाये रखने वाले सीएम नीतीश ने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इसमें जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नीतीश कुमार की केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के सात फोटो सामने आई है. इसी तरह कुछ अन्य नेताओं की तस्वीरें भी आई हैं जिसमें नीतीश उनसे बात करते दिख रहे हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी नीतीश कुमार की मुलाकात करने की तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं रात्रिभोज में शामिल अन्य मुख्यमंत्रियों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी दिख रहे है. इसी तस्वीर में पीछे की कुर्सी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिख रहे हैं. सियासी तौर पर एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी करने वाले अमित शाह और ममता बनर्जी इन तस्वीरों में एक दूसरे के आसपास दिख रही हैं। 

वहीं एक अन्य तस्वीर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कुछ अन्य नेताओं के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन नजर आ रहे हैं. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से रविवार को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया गया जिसमें वे अमरीका का राष्ट्रपति बाइडन से हाथ मिला रहे हैं. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़, पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here