77th Republic Day: गांधी मैदान से रोजगार का बड़ा ऐलान, भव्य परेड में दिखी बिहार की ताकत

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड
Highlights
  • • गांधी मैदान में 77वें गणतंत्र दिवस का मुख्य राजकीय समारोह • 21 टुकड़ियों की परेड और 12 विभागों की झांकियां • राज्यपाल का ऐलान: 5 साल में 1 करोड़ लोगों को नौकरी-रोजगार • राबड़ी और तेजस्वी आवास पर लालू यादव ने किया ध्वजारोहण • बीजेपी दफ्तर में ध्वजारोहण के दौरान जूते को लेकर बना विवाद

आज पूरा देश 77वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव और संवैधानिक मूल्यों के साथ मना रहा है। बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगे को सलामी देने के साथ ही पूरा गांधी मैदान देशभक्ति के रंग में रंग गया।

मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय चौधरी समेत कई मंत्री, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने परेड की सलामी ली और बिहार की उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण संबोधन दिया।

77th Republic Day: 21 टुकड़ियों की भव्य परेड और 12 विभागों की झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण रहा 21 टुकड़ियों की भव्य परेड। बिहार पुलिस, सशस्त्र बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टुकड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और शक्ति का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

इसके साथ ही 12 विभागों की आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जिनमें सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक संदेशों को रचनात्मक रूप में दर्शाया गया।

झांकियों की क्रमवारी इस प्रकार रही

• पहले स्थान पर परिवहन विभाग की झांकी
• दूसरे स्थान पर कृषि विभाग की झांकी
• तीसरे स्थान पर ऊर्जा विभाग की झांकी

झांकियों के माध्यम से राज्य में सड़क सुरक्षा, कृषि विकास, ऊर्जा विस्तार और आधारभूत संरचना को प्रमुखता से दिखाया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

यह भी पढ़ें : https://livebihar.com/republic-day-2026-77va-ganatantra-diwas-bihar-gandhi-maidan/

77th Republic Day: राज्यपाल का बड़ा ऐलान,अगले 5 साल में एक करोड़ लोगों को नौकरी-रोजगार

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य के एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।

राज्यपाल ने बताया कि अभी तक 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 40 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के कारण अब राज्य के किसी भी कोने से पटना तक पांच घंटे में पहुंचना संभव हो गया है।

77th Republic Day: स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर फोकस

राज्यपाल ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में हुए बदलावों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 27 जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा।

• वर्ष 2005 में बिहार में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे
• अब यह संख्या बढ़कर 12 मेडिकल कॉलेज हो चुकी है

महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्यपाल ने कहा कि वर्ष 2006 में ग्राम पंचायत और 2007 में नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें निर्णायक भूमिका में लाया गया।

उन्होंने बताया कि जीविका से जुड़ी 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 10-10 हजार रुपए की सहायता दी गई है, जबकि बेहतर रोजगार के लिए 2 लाख रुपए तक की मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

77th Republic Day: हर प्रखंड में आदर्श स्कूल और डिग्री कॉलेज का लक्ष्य

राज्यपाल ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक प्रखंड में एक आदर्श स्कूल और एक डिग्री कॉलेज स्थापित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण और दूरदराज के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े।

राबड़ी आवास और तेजस्वी आवास पर लालू यादव ने फहराया तिरंगा

77th Republic Day: गांधी मैदान से रोजगार का बड़ा ऐलान, भव्य परेड में दिखी बिहार की ताकत 1

इधर पटना में राबड़ी आवास और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास—दोनों स्थानों पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हालांकि इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव नजर नहीं आए, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा भी देखने को मिली।

Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

77th Republic Day: बीजेपी दफ्तर में जूता पहनकर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष, फिर उतारना पड़ा

पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उस वक्त असहज स्थिति बन गई जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी जूता पहनकर ध्वजारोहण करने पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें टोक दिया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत जूता उतारकर ध्वजारोहण किया।

यह घटना कार्यक्रम के दौरान चर्चा का विषय बनी रही।

गणतंत्र दिवस पर राजधानी में दिखा उत्साह और अनुशासन

पूरे पटना में सरकारी परिसरों, राजनीतिक कार्यालयों और सामाजिक संस्थानों में राष्ट्रगान और देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ।

Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article