आज शाम NMCH जाएंगे CM नीतीश, कोरोना वैक्सीन भंडारण का लेंगे जायजा

By Team Live Bihar 75 Views
2 Min Read

कोविड-19 टीके की उपलब्धता को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में टीके उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. पर टीका किस तारीख से उपलब्ध होगा इसका अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम एनएमसीएच में वैक्सीन भंडारण की स्थिति का जायजा लेंगे.

बिहार में कोरोना वैक्सीन को लेकर राज्य सरकार ने हर मोर्चे पर तैयारी तेज कर दी है. वैक्सीन के भंडारण से लेकर लोगों को टीकाकरण करने तक की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग लगातार जिलों को कई निर्देश दे रहा है. राज्य की जनता के मन में कोरोना के टीकाकरण को लेकर कई तरह सवाल उठ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि टीकाकरण का लाभ उन्हें कैसे मिल पाएगा? परिवार के सदस्यों को कोरोना वैक्सीन कैसे मिलेगी? इन सभी सवालों का जवाब ईटीवी भारत आपको बताने जा रहा है.

कोरोना से मुक्ति पाने के लिए सभी लोग व्याकुल हैं. इस महामारी ने जहां आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. तो वहीं, आर्थिक संकट भी खड़ा कर दिया है. ऐसे में लोग सामान्य जिंदगी जीना चाहते हैं. भारत में खुद की वैक्सीन बना ली गई है और इसका ड्राई रन शुरू हो चुका है. बिहार में लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है.

ऐप में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलता है. जिसमें आधार कार्ड नंबर को अनिवार्य रखा जा सकता है. आवेदक को उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन कंफर्म होगा. सासमिति से मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिकता के आधार पर आवेदकों को टीकाकरण केंद्रों से फोन कर सूचना दी जाएगी.

Share This Article