आरा के बीजेपी कैंडिडेट गोड़ धर के मांग रहे हैं वोट, पिछले बाद 666 वोट से हार गए थे

By Team Live Bihar 82 Views
2 Min Read

बिहार में इस समय चुनावी मौसम है. वोटरो को नेताओं के तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. कोई नामांकन भरने जाते समय ही वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह की बातें कर रहा है तो कोई घर-घर जाकर पैर पकड़ रहा है.

बात हो रही है बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और आरा के 73 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह की. आरा से चार बार विधायक रह चुके अमरेंद्र प्रताप सिंह को भाजपा ने 2015 के चुनाव में भोजपुर से टिकट दिया. वह 666 वोट से चुनाव हार गए. इस बार फिर भाजपा ने उन्हें मैदान में उतारा है. इस बार वह एक-एक वोट सहेजने में खुद लगे हैं. गांव-गांव जाकर लोगों के पैर पकड़ कर आर्शीवाद मांग रहे हैं.

चुनाव आयोग ने कोविड को देखते हुए राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या कम कर दी है. आयोग ने मान्यता प्राप्त दलों को 40 की जगह 30 और गैर मान्यता प्राप्त दलों को 20 की जगह 15 स्टार प्रचारकों को ही अनुमति दी है लेकिन इसके लिए सूची जमा करने की अवधि बढ़ा दी है. पहले अधिसूचना के सात दिन के अंदर सूची देनी थी अब यह दस दिन कर दी गई है. प्रचार शुरू करने के 48 घंटे पहले प्रशासन को सूचना देनी होगी.

Share This Article