अंनत सिंह को मिला RJD का साथ, जेल में होने के बावजूद इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

By Team Live Bihar 65 Views
2 Min Read

छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आरजेडी का साथ मिला है. आरजेडी ने जेल में बंद अंनत सिंह को मोकामा से अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में कल यानि 7 अक्टूबर को बाढ़ में अंनत सिंह नामांकन करेंगे. बता दें अंनत सिंह ने 2015 में मोकामा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीता भी था.

बता दें कि ऑडियो वायरल मामले और प्रतिबंधित हथियार घर में रखने के मामले में जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह कोरोना काल में जब पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट पहुंचे थे तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आरजेडी के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही. वहीं इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया.

अंनत सिंह ने कहा था, ” मैं लालू यादव के सीट से मैदान में उतरूंगा. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे या यूं कह लीजिए हो चुके हैं, मेरा उन्हें पूरी तरह से समर्थन है.”

बता दें कि अंनत सिंह के बाढ़ स्थित पैतृक घर से एके-47 मिलने और हत्या की साजिश रचने के मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उन्हें पटना के बेऊर जेल में रखा गया है. हालांकि हथियार मामले में अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने उन्हें बेकसूर बताते हुए मुंगेर सांसद ललन सिंह पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था.

Share This Article