अरवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

By Team Live Bihar 78 Views
3 Min Read

अरवल में किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बैदराबाद सुखी बिगहा मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि वहां जांच के दौरान दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इनकी अपराधिक इतिहास अरवल पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी में शत्रुघन कुमार उर्फ लक्की मखदुमपुर शुभम कुमार उर्फ विराट सदर अस्पताल परिसर वार्ड नंबर 1 कुरारी जहानाबाद के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि संध्या गति के दौरान सुखी बिगहा मोड़ के पास अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी अपराध की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस को देखकर भागना शुरु किया. पुलिस ने उन्हें पीछा कर पकड़ा और जांच किया तो उनके पास एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

इसके साथ एक अपाचे मोटरसाइकिल और एटीएम कार्ड के अलावे मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. उनसे पूछताछ के बाद सूरज कुमार का भी नाम सामने आया है तीनों लोगों के विरुद्ध आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने के उद्देश्य पूरे जिले में पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है. अबतक 7 हथियार चुनाव के दौरान बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार अपराधी से देर रात तक पूछताछ के दौरान कई अपराध की योजनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और प्रेसवार्ता में एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अपराधी पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि शांतिपूर्ण तरीके के साथ चुनाव संपन्न हो सके उधर गिरफ्तार.

अपराधियों से पूछताछ के दौरान कहा कि एक एक मित्र के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के उद्देश्य एकत्रित हुए थे जैसे ही पुलिस गश्ती पर नजर पड़ी सभी लोग भागना शुरू किया लेकिन हथियार बरामद होने के उपरांत पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तीसरे व्यक्ति बैदराबाद निवासी सूरज कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है प्रेस वार्ता में एसपी के अलावे रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र नगर थाना अध्यक्ष शंभू पासवान के अलावे पुलिस बल शामिल हुए.

Share This Article