नतीजों से पहले एलजेपी कार्यकर्ताओं ने किया पूजा हवन, नीतीश को हराने की कामना की

By Team Live Bihar 98 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सुबह आठ बजे से ही शुरूआती रुझानों में महागठबंधन ही आगे है. वहीं एनडीए पीछे चल रही है. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों ने यह क्लियर कर दिया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. इधर, मतगणना शुरू होने के पहले एलजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिर में पूजा हवन किया है.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी और बीजेपी की सरकार बनाने की कामना की है. एलजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने परिवर्तन के लिए पूजा किया है. परिवर्तन के लिए बिहार में एलजेपी और बीजेपी की सरकार बने. नीतीश मुक्त बिहार, असंभव नीतीश! असंभव नीतीश! और एक युवा सरकार के लिए हम हवन कर रहे हैं.

आपको बता दें कि एनडीए से अलग होने के बाद भी चिराग ने बीजेपी के प्रति अपने सॉफ्ट कार्नर को नहीं छोड़ा. उन्होंने भले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा हो लेकिन कभी बीजेपी से अपना नाता नहीं तोड़ा. चिराग को नीतीश कुमार की नीति से परेशानी थी. उन्होंने नीतीश कुमार को बीजेपी और एलजेपी के बीच का रोड़ा भी बताया है.

Share This Article