बिहार विधानसभा 2020: बीजेपी में शामिल होंगी नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह, इस सीट से चुनाव लड़ना तय

By Team Live Bihar 93 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी श्रेयसी सिंह इस बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोक सकती हैं. खबर है कि नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनावों में उतरेगी. जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को बीजेपी की सदस्यता भी लेगी. जैसी जानकारी है उसके अनुसार बीजेपी के महासचिव अरूण सिंह और बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल की मौजूदगी में वो आज पार्टी की सदस्यता लेगी. वहीं खबर है कि श्रेयसी सिंह बांका के अमरपुर सीट या फिर जमुई विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं.

बीजेपी में उनके शामिल होने की खबरों से पहले RJD के साथ उनके जाने की खबरें आ रही थी. श्रेयसी के बारे में अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि वो एक एक भारतीय खिलाड़ी है, जो राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मैदानों में अपने शूटिंग का जौहर दिखा चुकी हैं. कई जगहों पर वो भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2014 में उन्होंने देश के लिए शुटिंग में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं कॉमन वेल्थ गेम्स 2018 में वो गोल्ड मेडलिस्ट रहीं थी. श्रेयसी सिंह ने वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में अपनी मां पु‍तुल कुमारी के लिए चुनाव प्रचार किया था. तभी से उनके चुनाव लड़ने की कयासें तेज हो गईं थीं.

बताते चलें कि श्रेयसी सिंह की मां पुतुल कुमारी बांका के पूर्व सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की पत्‍नी हैं और दो बार सांसद रह चुकी हैं. हालांकि, 2019 के चुनाव में उन्हें यहां से जीत नहीं मिली थी. लोकसभा चुनाव से पहले पुतुल सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ऐसे में उन्होंने जेडीयू कैंडिडेट गिरिधारी यादव के खिलाफ बांका लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. बीजेपी से वो 6 साल के लिए निष्कासित की गईं हैं.

Share This Article