- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई रैलियों का कार्यक्रम तय किया गया है. सीएम योगी की रैली पीएम मोदी से पहले रखी गयी है. यूपी के मुख्यमंत्री की बिहार में 6 दिन में 18 रैलियां रखी गयी हैं. जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता 20 अक्टूबर से अपनी रैली शुरूआत कैमूर से करेंगे.

20 अक्टूबर को यहां होगा पहला संबोधन

20 अक्टूबर को बिहार के कैमूर, अरवल और रोहतास में सीएम योगी आदित्य नाथ की 3 सभाएं होंगी. सीएम योगी 20 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बिहार के लिए लखनऊ से रवाना होंगे, जिसके बाद पहली सभा कैमूर में 12 बजे, दूसरी सभा अरवल में 2 बजे और रोहतास के विक्रम गंज में 3.15 बजे रैली करेंगे.

पीएम मोदी की रैलियों का शिड्यूल

बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक दर्जन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली पहले चरण के मतदान से पहले 23 अक्टूबर को होगी, सासाराम में पीएम मोदी और सीएम नीतीश संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर, पटना में रैली होगी.

एक नवंबर को तीसरी रैली छपरा, मोतिहारी और समस्तीपुर में होगी और आखिर रैली 3 नवंबर को सहरसा, अररिया और बेतिया में होगी. सभी चुनावी रैलियों में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वीआईपी और हम पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मंच साझा करेंगे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here