थानेदार को मनु महाराज का फोन नहीं उठाना पड़ा महंगा, DIG ने किया सस्पेंड

By Team Live Bihar 77 Views
1 Min Read

Desk: डीआईजी मनु महाराज का फोन नहीं उठाना एक थानेदार को महंगा पड़ गया, फोन रिसीव नहीं करने वाले प्रभारी थानेदार को डीआईजी मनु महाराज ने सस्पेंड कर दिया.

पूरा मामला अमनौर थाना का है. बता दें कि अमनौर के थानाध्यक्ष अभी ट्रेनिंग पर गए हुए हैं. जिसके कारण आजाद खान को प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया है. सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने किसी सूचना को लेकर अमनौर थानाध्यक्ष को फोन किया, लेकिन अमनौर के प्रभारी थाना अध्यक्ष के द्वारा फोन नहीं उठाया गया.

इसके बाद डीआईजी मनु महाराज ने सख्त एक्शन लेते हुए हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया. इस बारे में डीआईडी ने बताया कि किसी भी थानाध्यक्ष के द्वारा फोन का नहीं उठाया जाना कार्य एवं ड्यूटी में लापरवाही मानी जाएगी और लापरवाह अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा. किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी.

थानाध्यक्ष के द्वारा फोन का नहीं उठाया जाना सरकारी कार्य में लापरवाही का द्योतक है. इसे सहन नहीं किया जाएगा. बता दें कि डीआईजी के इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

Share This Article