बिहार के डीजीपी विनय कुमार अपराध को लेकर काफी सख्त दिख रहे हैं। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सिटी एसपी वेस्ट के कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ कई बड़े पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। डीजीपी पटना पश्चिमी क्षेत्र में बीते दिनों हुए आपराधिक घटनाओं, गिरफ्तारी, केस निष्पादन, निरोधात्मक कार्रवाई का गहन निरीक्ष किया।
इस दौरे को लेकर एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारी और कर्मी काफी अलर्ट मोड में दिखे। सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने निरीक्षण से पहले अपने अधीनस्थ अधिकारियों से हर एक घटना का फीडबैक लिया। उन्होंने दानापुर, फुलवारीशरीफ और पालीगंज के एसडीपीओ के साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों से बीते दो माह में घटित संगीन से लेकर छोटे अपराधों और उन पर हुई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली।
इससे पहले मंगलवार को आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी सिटी एसपी कार्यालय पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने इलाके में हुई हालिया घटनाओं, केस की स्थिति, गिरफ्तारी के आंकड़े, और लंबित मामलों पर रिपोर्ट ली। इसके साथ ही आगामी मुहर्रम को लेकर सुरक्षा तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
डीजीपी के निरीक्षण को लेकर पुलिस महकमे में विशेष तैयारी की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि इससे पश्चिमी पटना की कानून-व्यवस्था में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें…बिहार में मॉनसून रहेगा कमजोर, जुलाई महीने कम बारिश की संभावना, जानिए लीजिए..