बिहार DGP की रेस में महिला IPS सबसे आगे, तीन और नाम भी शामिल, जानिए…

By Aslam Abbas 121 Views
3 Min Read

पटनाः बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजविंदर सिंह भट्टी (RS Bhatti) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के नये महानिदेशक (DG) बनाये गये हैं। अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी आरएस भट्टी की नियुक्ति सितंबर 2025 तक के लिये की गयी है। वहीं अब बिहार के लिए नए डीजीपी की तलाश शुरू हो गयी है। इनमें तीन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। ब्यूरोक्रेसी में इस बात को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं कि अगला पुलिस महानिदेशक कौन होगा? आरएस भट्टी ने 20 दिसंबर 2022 को बिहार डीजीपी की जिम्मेदारी संभाली थी।

बिहार कैडर 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी आरएस भट्टी की विदाई के साथ ही राज्य के नये डीजीपी की तलाश भी तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह सीएमडी विनय कुमार (1991 बैच) नये डीजीपी की रेस में सबसे आगे हैं। इसके अलावा निगरानी के डीजी आलोक राज (1989 बैच) और बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की डीजी शोभा ओहटकर (1990 बैच) भी डीजीपी की रेस में शामिल हैं।

संभावना है कि गुरुवार को नए डीजीपी का नाम तय हो जायेगा। राजविंदर सिंह भट्टी का बिहार डीजीपी का कार्यकाल लगभग 20 माह का रहा। उन्हें 18 दिसंबर 2022 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाकर डीजीपी बनाया गया था।

गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को बुधवार को केंद्र सरकार ने CISF का महानिदेशक नियुक्त किया तो वहीं आइपीएस दलजीत सिंह चौधरी को BSF का महानिदेशक बनाया है। दलजीत चौधरी वर्तमान में SSB के महानिदेशक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे। अब बीएसएफ की कमान संभालेंगे। बता दें कि आरएस भट्टी बिहार के पहले ऐसे डीजीपी हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने किसी मिलिट्री एजेंसी की कमान थमाई है। आरएस भट्टी बेहद कड़क मिजाज के पुलिस अधिकारी माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें…बोधगया की सुरक्षा को लेकर हाई लेवल मीटिंग प्रमुख सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी के साथ एसएसपी ने की चर्चा

Share This Article