पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का नेतृत्व कौन करेंगे ? इस सवाल पर बिहार में लगातार चर्चा हो रही है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। दिल्ली से पटना लौटने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर चल रही कयासबाजी पर कहा कि कहीं कोई दोमत नहीं है हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सफल मुखयमंत्री रहे हैं।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने एक बयान में कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का नेतृत्व कौन करेगा इस पर अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा। वहीं बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी पहले कहा था कि नीतीश हमारे गठबंधन का नेतृत्व करेंगे लेकिन उसके अगले दिन ही वे अपनी बातों से पलट गये थे।
हालाँकि अब भाजपा की ओर से एक के बाद एक कई नेताओं ने नीतीश कुमार के नेतृत्व करने को लेकर बयान दिया. वहीं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी नीतीश के नाम पर सहमति भरे स्वर में बात की है. विजय सिन्हा भाजपा कोर कमिटी की बैठक में दिल्ली में मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार उस बैठक में भी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अहम चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को विपक्ष द्वारा दुर्गति यात्रा कहने पर विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता फैलाने वाले जंगल राज के युवराज सोने का चम्मच लेकर जन्म लिए हैं. वह सत्ता के लालच में इस तरह का बयान दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष की इन बातों का कोई असर नहीं होगा. नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को शानदार सफलता मिलेगी।
ये भी पढ़ें…सियासी कयासों के बीच JDU का नया पोस्टर, 2025 फिर से नीतीश..