बिहार चुनाव: प्लूरल्स पार्टी ने दूसरे चरण के लिए जारी की 26 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट, 13 महिला शामिल

By Team Live Bihar 64 Views
2 Min Read

बिहार में जात-पात की राजनीति खत्म करने, बदलाव और विकास की उम्मीद को लेकर बिहार विधानसभा 2020 से पहले नवगठित प्लूरल्स पार्टी और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्मप प्रिया चौधरी ने दूसरे चरण के लिए चुनाव के लिए अपने कैंडिटेट्स की घोषणा कर दी है।

दूसरे चरण के तहत 96 क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए प्लूरल्स पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। ये सभी उम्मीदवार समाज के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्लूरल्स ने अपने 26 उम्मीदवारों में 13 महिला और 13 पुरूष उम्मीदवारों को पार्टी कैंडिटेट्स बनाया है। पुष्पम प्रिया चौधरी ने पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने सबकाशासन हैशटैग करते हुए लिखा कि प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के 94 क्षेत्रों के लिए 26 उम्मीदवारों (स्त्री 13, पुरुष 13) की सूची जारी की जा रही है। शेष कल तक। प्लुरल्स के सभी घोषित प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएँ।

इससे पहले प्लूरल्स पार्टी की मुखिया पुष्पम प्रिया चौधरी और उनकी पार्टी को पहले चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही निराशा हाथ लगी। दरअसल चुनाव आयोग की ओर से नामांकन पत्रों की जांच के दौरान प्लूरल्स के 61 उम्मीदवारों में से 28 के नामांकन अवैध घोषित किए वहीं उनकी पार्टी के 33 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। इस बात की जानकारी खुद पार्टी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि प्लुरल्स उम्मीदवारों के 33 नामांकन स्वीकृत, 28 ख़ारिज! लोकतंत्र अमर रहे!

Share This Article