बिहार के शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलर सामने आई है। सूबे क शिक्षा मंत्री सुनिल कुमार ने कहा कि डोमिसाइल लागू होने से शिक्षक भर्ती में यहां के युवाओं को करीब 90 फीसदी जगह मिलेगी। उन्होंने कहा कि डोमिसाइल TRE 4 से ही लागू हो गया है। साथ ही माना जा रहा है कि चुनावी साल में ही TRE 4 की परीक्षा BPSC के जरिए पूरी कर ली जाएगी।
वहीं शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर कहा कि आज यानी 6 अगस्त से ही बिहार के शिक्षकों के लिए म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल खुल गया है। बिहार कैबिनेट ने ये फैसला ले लिया है। ऐसे में म्युचुअल ट्रांसफर का इंतजार कर रहे टीचर्स अब तैयार हो जाएं। क्योंकि आज दोपहर 3 बजे से ये म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल खुल जाएगा, जिसमें शिक्षक अप्लाई कर सकते हैं।
आज दोपहर तीन बजे से बिहार के शिक्षकों के लिए म्युचुअल ट्रांसफर का पोर्टल खुलने जा रहा है। आपको हड़बड़ाने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि ये पोर्टल एक महीने से ज्यादा वक्त तक खुला रहेगा। आपको बताते हैं कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने क्या कहा है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि म्युचुअल ट्रांसफर का पोर्टल एक महीने से ज्यादा दिन तक काम करेगा। सीधे शब्दों में समझिए तो 10 सितंबर 2025 तक बिहार के शिक्षक म्युचुअल ट्रांसफर के लिए खुला रहेगा। इसमें पिछली बार ट्रांसफर की दौड़ में छूट गए शिक्षकों को मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें…अब बिहार के लोगों को ही शिक्षक बनने का मौका