बिहार के 21 आईएएस अफसर ‘महाराष्ट्र-झारखंड’ में कराएंगे विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने बनाया प्रेक्षक

By Aslam Abbas 82 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार कैडर के 21 आईएएस अधिकारी झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सामान्य प्रेक्षक होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन अधिकारियों की सूची राज्य सरकार को उपलब्ध कराई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें। झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग काफी सतर्क के साथ काम कर रहा है। अधिकारियों की एक मजबूत टीम बनाई गई है।

बिहार कैडर के जिन आईएएस अधिकारियों को महाराष्ट्र और झारखंड का सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है, उन्हें बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार हैं। इसके अलावे निदेशक संग्रहालय राहुल कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग की विशेष सचिव उज्जवल कुमार सिंह, बंदोबस्त प्राधिकारी कटिहार नरेश झा, मधेपुरा के बंदोबस्त पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, उदयन मिश्रा, संजीव कुमार, राजेश मीणा, अनिल कुमार झा, सुश्री रंजीता, संसदीय कार्य विभाग के अपर सचिव नवीन, जयप्रकाश सिंह, नवीन कुमार सिंह, विद्यानंद सिंह, सुनील कुमार-1, पवन कुमार सिंह,यह बंदोबस्त पदाधिकारी जमुई में पद स्थापित हैं।

श्रीमती संगीता सिंह, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार और सज्जन आर. शामिल हैं। चुनाव आयोग के पत्र के आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सोहैल ने यह जानकारी दी है। चुनाव आयोग की तरफ से सभी संबंधित अधिकारी जो सामान्य प्रेक्षक बनाए गए हैं, उनके लिए विशेष दिशा निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें…जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद उमर अब्दुल्ला बने सबसे पहला CM, कांग्रेस कोटा से नहीं कोई मंत्री

Share This Article