बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी में 4102 स्टाफ नर्स की निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

By Team Live Bihar 85 Views
2 Min Read

Patna: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने स्टाफ नर्स के पद के लिए 4102 रिक्तियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 जनवरी तक या उससे पहले Statehealthsocietybihar.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, प्रति माह वेतन 20,000 रुपये होगा.

आयु सीमा: अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस 37 वर्ष, अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस (महिला) – 40 वर्ष, बीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष, एससी / एसटी (पुरुष और महिला) – 42 वर्ष.

10 वर्ष की आयु में छूट दिव्य शारीरिक आवेदक के लिए स्वीकार्य होगी.

आवश्यक योग्यता:
भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से GNM (जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी) पाठ्यक्रम और उम्मीदवार को नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत हो.

या

बीएससी भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से नर्सिंग और उम्मीदवार को नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत हो.

या

बेसिक B.Sc. भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से नर्सिंग और उम्मीदवार को नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत हो.

(i) उम्मीदवारों बिहार नर्सिंग पंजीकरण परिषद / भारतीय नर्सिंग परिषद / किसी भी राज्य नर्सिंग परिषद से स्थायी पंजीकरण हो.

(ii) चयनित उम्मीदवारों बिहार नर्सिंग पंजीकरण परिषद (बीएनआरसी), पटना से स्थायी पंजीकरण प्रदान हो.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा ऑफिशियल नोटिफिकेशन
http://164.100.130.11:8092/shs/vacancy/2020/11-2020/Advertisement%20(1).pdf

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
https://shsb19.azurewebsites.net/#no-back-button

Share This Article