- Advertisement -

Desk: बिहार में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार जल्द ही तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुट गई है। इसकी वैकेंसी के लिए जल्द विज्ञापन निकाला जाएगा।

इस बार सचिवालय सहायक के 1360 पदों सहित कुल 1905 पदों के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी । सभी विभागों की ओर से रिक्तियां भेज दी गई हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अलग-अलग विभागों की ओर से बिहार कर्मचारी चयन आयोग को रिक्तियां भेज दी गई हैं। उम्मीद जताई जा रहा नियुक्ति के लिए विज्ञापन अप्रैल से मई के बीच आ जायेगा। आयोग के सचिव ओम प्रकाश पाल ने बताया कि तृतीय वर्गीय कर्मचारियों के नियुक्ति के लिए पत्र प्राप्त हो चुका है। द्वितीय स्नातक स्तरीय परीक्षा की प्रक्रिया समाप्त होते ही तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

विभाग पद
सचिवालय सहायक 1360
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 37
समाज कल्याण निदेशालय 20
वित्त विभाग 02
परिवहन विभाग 15
निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण एवं श्रम संसाधन 06
स्वास्थ्य विभाग 74
योजना एवं विकास विभाग 84
मंत्रिमंडल सचिवालय 11
सहकारिता विभाग 256
समाज कल्याण 40

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here