भाजपा कार्यकर्ताओं ने की मांग, प्रेम कुमार को बनाया जाए बिहार का डिप्टी सीएम

By Team Live Bihar 56 Views
2 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है. एनडीए को जनता ने भारी बहुमत दिया है. नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय दिख रहा है. लेकिन डिप्टी सीएम को लेकर अभी भी मामला फंससता दिख रहा है. वहीं ऐसे में खबर ये निकलकर सामने आ रही है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गया से विधायक और सरकार में मंत्री रहे प्रेम कुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाए.

गया में खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रेम कुमार आठ बार विधायक चुनकर आए हैं. वे एक काबिल नेता भी हैं. कार्यकर्ताओं का ये भी कहना है कि उन्होंने गरीब, दलित, अतिपिछड़ों और कमजोरों को जोड़ने का काम किया है. क्षिण बिहार में भाजपा की रीढ को मजबूत करने में डॉ. प्रेम कुमार की महती भूमिका है.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रेम कुमार जनता के लिए सदैव काम करते आ रहे हैं. आगे भी वे जनता के लिए ही काम करेंगे. इसलिए उनकी आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें डिप्टी सीएम का पदभार देना चाहिए. आपको बता दें कि बिहार में एनडीए ने इस बार काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. खासकर बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

बता दें कि बिहार में चुनाव समाप्त हो चुका है. जनता ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत भी दे दिया है. इसको देखते हुए एनडीए ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है. हालांकि चुनाव के बाद एग्जिट पोल के मुकाबिक राज्य में महागठबंधन की सरकार बनते दिख रही थी. लेकिन चुनाव का परिणाम ठीक उसके उलट आया.

Share This Article