पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द किये जाने की मांग को लेकर विवाद खत्म नहीं हुआ और इसको लेकर पटना समेत विभिन्न जिलों में तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बीपीएससी 70वीं पीटी पुनर्परीक्षा करायी जा रही है। इसके लिए पटना में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
दूसरी तरफ गर्दनीबाग और गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन जारी है। कई अभ्यर्थी लगातार धरना पर भी बैठे हुए हैं। बता दें कि विगत 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी पीटी परीक्षा में पेपर लीक के आरोप लगे थे। खास तौर पर पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर इसकी शिकायत आई थी. इस केंद्र पर कुल 12 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यहां हुए हंगामे के बाद बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और पनुर्परीक्षा करवाई जा रही है।
बता दें कि परीक्षा रद्द होने के बाद दोबारा एडमिट कार्ड जारी किया गया था। आयोग और जिला प्रशासन ने 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए तैयारी की है. इस बीच छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं तो जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. वहीं, एक दिन पहले तीन जनवरी को सांसद पप्पू यादव ने चक्का जाम का आह्वान किया था. जबकि नीतीश सरकार दोबारा परीक्षा कराने से पहले ही इनकार कर चुकी है।
वहीं, दूसरी ओर विपक्ष सरकार पर दबाव बना रहा है, लेकिन न तो बीपीएससी और न ही सरकार की ओर से कोई आश्वासन दिया जा रहा है. वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए छात्रों से जुड़ा यह मुद्दा और भी गरमा गया है. वहीं, छात्रों और राजनेताओं के साथ सरकार व प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।
ये भी पढ़ें…बिहार में शिक्षा विभाग का अजब-गजब कहानी, पुरुष शिक्षक को दिया मैटरनिटी लीव, जानिए