- Advertisement -

लाइव बिहार: सिख धर्म के पहले गुरु श्री नानक देव जी महाराज का आज 551वां प्रकाश पर्व तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में मनाया जा रहा है. तख्त श्री हरमंदिर के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए प्रकाश पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. आज रात 12 बजे गुरु महाराज का अवतरण दिवस मनेगा.

दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त साहिब में गुरुनानक जयंती के मौके पर सामूहिक अरदास, कीर्तन और लंगर की व्यवस्था की गई है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रथम गुरु श्री नानक देव जी ने जन्म लिया था. इंदरजीत सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व के लिए तख्त साहिब के दरबार को सजाया गया है. रात 12 बजे प्रथम गुरु श्री नानकदेव जी महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.

“गुरुनानक देव जी ने मानवता के कल्याण के लिए संदेश दिया था. आज उसे अपनाने की जरूरत है. उनका जन्म ऐसे समय में हुआ था जब धरती पर घोर अंधकार था. ऊंच नीच का भेद बहुत अधिक था. दबे कुचले लोगों को दबाया जा रहा था. उन्होंने ऊंच नीच का भेदभाव खत्म कर मानवता के कल्याण के लिए सिख धर्म की नींव रखी थी.”- सरदार इंदरजीत सिंह, महासचिव, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here