पटना: कार्टून बनकर यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे रेलकर्मी, लोगों से करा रहे नियमों का पालन

By Team Live Bihar 46 Views
1 Min Read

कोरोना से बचाव के लिए स्टेशन के सफाईकर्मी अब लोगों को कार्टून बनकर जागरूक कर रहे हैं. ये कर्मी पटना जंक्शन पर टेडी बियर और मिक्की माउस की पोशाक में नजर आ रहे हैं. जो पटना जंक्शन पर यात्रियों को आवश्यक रूप से मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए कह रहे है.

टेडी बियर की पोशाक पहनकर लोगों को आकर्षित किया जा रहा है, टेडी बियर की पोशाक पर मास्क पहनने की अपील लिखी गई है. समय-समय पर हाथ धोते रहने की भी अपील की गई है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थान पर 2 गज की दूरी मेंटेन करने के लिए बताया जा रहा है.

कार्टून की पोशाक पहने रेलकर्मी ऐसे लोगों को विशेषकर मास्क पहने की अपील करते नजर आए जो मास्क गर्दन में लटकाए हुए थे. रेल कर्मियों ने कहा कि वह लोगों के बीच कोरोना से बचाव को लेकर एहतियाती नियम लोगों को बता रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि चेहरे पर आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें

Share This Article