BPSC TRE 3.0 के शिक्षकों की पोस्टिंग कब से हो रही है? ACS एस.सिद्धार्थ ने सबकुछ बता दिया..

2 Min Read
फाइल फोटो

बिहार में तीसरे चरण के शिक्षक अपनी प्रतिनियुक्ति को लेकर काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। बीपीएससी टीआरई-3 के शिक्षकों की पोस्टिंग कब होगी? इसे लेकर आज शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने स्थिति स्पष्ट कर दी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा है कि अगले हफ्ते यह काम हो जाएगा।

दरअसल एक कार्यक्रम में टीआरई-3 के शिक्षक कृष्णा कुमार ने सवाल पूछा, टीआरई-3 की ज्वानिंग कब होगी ? इस पर एस. सिद्धार्थ ने बताया कि हमलोगों ने तैयारी कर ली गई है। अगले सप्ताह शुक्रवार-शनिवार को ज्वाइनिंग का आदेश निकाल देंगे। मुख्य रूप से हमलोगों ने पोस्टिंग में यह ध्य़ान रखा है कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां उनकी ज्वाइनिंग हो, ताकि बच्चों-शिक्षकों का अनुपात रहे।

एस सिद्धार्थ ने कहा कि शुक्रवार-शनिवार को ज्वानिंग हो जाएगी। टीआरई-3 के सभी शिक्षक सोमवार से अपने-अपने स्कूल में ज्वाइन करेंगे और काम करेंगे. कहीं कोई परेशानी नहीं है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कई अन्य सवालों के जवाब दिए।

बता दें कि शिक्षक संघ ने पटना में आंदोलन का ऐलान कर दिया है। टीआरई-3 का विज्ञापन फरवरी 2024 में ही आया था। चौदह महीने बाद भी स्कूल मे ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। नौ मार्च 25 को सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटा था, लेकिन डेढ़ महीने बाद भी स्कूल में ज्वाइनिंग नहीं मिली है। छात्र नेता दिलीप कुमार ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि जिस गांधी मैदान में मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटा, अब स्कूल में नियुक्ति के लिए उसी गांधी मैदान मे आंदोलन करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें…बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर, 49 हजार 591 खाली पद पर जल्द शुरु होगी बहाली, मुख्य सचिव ने जारी किया..

Share This Article