- Advertisement -

लाइव बिहार: मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के लेकर हुई घटना का विरोध जारी है. एक दिन पहले मुंगेर इस आग में दोबारा जला, तो वहीं आज शेखपुरा में विभिन्न संगठनों ने बाजार बंद का आह्वान किया. सुबह थोड़ी देर तो शहर में इस बंद का असर दिखाई दिया. अधिकतर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में रौनक लौटने लगी. इक्का-दुक्का दुकानें ही बंद थीं. लोग वापस सड़कों पर निकलने लगे. मुंगेर कांड के विरोध में बुलाया गया ये बंद बेअसर दिखाई दिया.

शेखपुर में मुंगेर की घटना को लेकर लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में बवाल के दौरान घायलों की सलामती के लिए प्रार्थना की गई, तो वहीं मारे गये युवक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. बैठक में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि यदि सियासत न गर्माती, तो इतना बड़ा बवाल नहीं होता. वहीं इस घटना को लेकर शेखपुरा के बाजार बंद रहे. सड़कों पर भी लोगों की भीड़ नजर नहीं आई.

दरअसल, बिहार के मुंगेर में ये विवाद दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुआ था. चुनाव के बीच में ही प्रशासन ने 26 अक्टूबर तक प्रतिमा विसर्जन की इजाजत दी थी, लेकिन मुंगेर के पंडित दीन दयाल चौक के पास शंकरपुर में इसी दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया था. तभी आधी रात को फायरिंग हुई और इसी घटना में एक 18 साल के लड़के की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य लोग घायल हुए. इस घटना के विरोध में गुरुवार को मुंगेर में प्रदर्शन कर रही भीड़ फिर से उग्र हो गई और थाने को आग के हवाले कर दिया.

बैठक में विश्व हिन्दू परिषद उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रेमी, अरुण भगत, बीजेपी जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, भागलपुर युवा जिला प्रभारी आनन्द प्रकाश, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बलराम आनन्द, विष्णु कुमार, नरेश चंद्रवंशी, मधुसूदन यादव, जयप्रकाश उपाध्याय, शिवम कुमार, योगेश कुमार, सुभाष कुमार, ललन पांडेय, आदित्य कुमार, विनोद कुमार, रोहित कुमार, आकाश कश्यप एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here