चुनाव हार के बाद फूट पड़ा PK का दर्द: बिहार चुनाव 2025 में जनसुराज की हार पर प्रशांत किशोर ने मांगी माफ़ी, कहा- सामूहिक मौन उपवास रखूंगा

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

4 Min Read
बिहार चुनाव 2025 में हार के बाद जनता से माफ़ी मांगते प्रशांत किशोर
Highlights
  • • जनसुराज पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली • PK ने चुनावी हार की 100% जिम्मेदारी ली • जनता से विनम्रता के साथ माफी मांगी • 20 तारीख को सामूहिक मौन उपवास का ऐलान • 40,000 करोड़ रुपये के दुरुपयोग का आरोप • महिलाओं को 2-2 लाख रुपये देने की चुनौती • PK बोले— “बिहार नहीं छोड़ूंगा, दोगुनी ताकत से लड़ेंगे”

चुनाव हार के बाद फूट पड़ा PK का दर्द: बिहार चुनाव 2025 में जनसुराज की हार पर प्रशांत किशोर ने मांगी माफ़ी, कहा- सामूहिक मौन उपवास रखूंगा – बिहार की राजनीति में बड़ा बयान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनसुराज पार्टी की करारी हार के बाद पहली बार प्रशांत किशोर खुलकर सामने आए हैं और अपने ऊपर पूरी ज़िम्मेदारी लेते हुए जनता से माफी मांगी है। जनसुराज को एक भी सीट नहीं मिली, जिसके बाद PK ने माना कि वे “व्यवस्था परिवर्तन” के लक्ष्य में पूरी तरह सफल नहीं हो पाए। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति बदलने की कोशिश बेकार नहीं जाएगी और वे बिहार नहीं छोड़ेंगे।

चुनाव परिणामों के बाद PK ने जनता के प्रति विनम्रता दिखाते हुए कहा कि वे 20 तारीख को भीतरहरवा आश्रम में एक दिन का सामूहिक मौन उपवास करेंगे। उनका कहना है कि यह कोई राजनीतिक प्रदर्शन नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और प्रायश्चित का कदम है।

चुनाव हार के बाद फूट पड़ा PK का दर्द: बिहार चुनाव 2025 में जनसुराज की हार पर प्रशांत किशोर ने मांगी माफ़ी, कहा- सामूहिक मौन उपवास रखूंगा 1

PK ने कहा— “जो गलती हुई है, मैं विनम्रता से माफी मांगता हूं। गुनाह नहीं किया है… वोट नहीं मिलना गुनाह नहीं होता। जाति और धर्म के आधार पर बांटने के गुनाह से हमेशा दूर रहा हूं।”

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/tej-pratap-reaction-rohini-didi-apmaan/

चुनाव हार के बाद फूट पड़ा PK का दर्द: बिहार चुनाव 2025 में जनसुराज की हार पर प्रशांत किशोर ने मांगी माफ़ी, कहा- सामूहिक मौन उपवास रखूंगा – PK की पहली खुली प्रतिक्रिया

प्रशांत किशोर ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने ईमानदार कोशिश की लेकिन वे जनता का विश्वास जीतने में नाकाम रहे। अपनी राजनीतिक यात्रा के सबसे भावनात्मक बयान में उन्होंने कहा:

“व्यवस्था परिवर्तन की बात तो छोड़िए, हम सत्ता परिवर्तन भी नहीं ला पाए। जनता ने हमें नहीं चुना—इसकी 100% जिम्मेदारी मेरी है। इसमें कोई संदेह नहीं कि कहीं न कहीं कोई चूक रह गई।”

उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसे के दुरुपयोग के कारण परिणामों की दिशा बदली। PK का दावा है कि इस चुनाव में लगभग 40,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वोट को प्रभावित करने के लिए किया गया।

उनके अनुसार:
• करीब 60,000 लोगों को प्रति विधानसभा 10,000 रुपये दिए गए
• जीविका दीदियों की बड़ी तैनाती हुई
• 1 लाख से ज्यादा आशा, आंगनवाड़ी, ममता, टोला सेवक कर्मियों के माध्यम से 29,000 करोड़ रुपये बांटने का आरोप

PK ने कहा— “अगर वोट खरीदे नहीं गए हैं तो डेढ़ करोड़ महिलाओं को 6 महीने में 2-2 लाख रुपये दें। नहीं दिया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”
उन्होंने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने की भी बात कही, जहां महिलाएं शिकायत दर्ज करा सकेंगी।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

चुनाव हार के बाद फूट पड़ा PK का दर्द: बिहार चुनाव 2025 में जनसुराज की हार पर प्रशांत किशोर ने मांगी माफ़ी, कहा- सामूहिक मौन उपवास रखूंगा – PK ने अपने समर्थकों से क्या कहा

PK ने अपने समर्थकों को निराश न होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी पार्टी ने चुनाव से पहले जनता के लिए 40,000 करोड़ की योजना का वादा किया, जबकि लोग महज 10,000 रुपये में प्रभावित हो गए।

उन्होंने कहा—
“आज धक्का जरूर लगा है, लेकिन जीत अंततः जनसुराज की ही होगी। पीछे हटने का कोई सवाल नहीं। दोगुनी ताकत से वापसी करेंगे। बिहार छोड़ने का सवाल ही नहीं है।”

PK ने संकेत दिया कि आंदोलन और राजनीतिक प्रयास जारी रहेंगे। उनके अनुसार, बिहार की राजनीति को “जाति-धर्म आधारित राजनीति” के चक्र से बाहर लाना आवश्यक है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article