बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य बड़े दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रातों-रात मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता कर खुद को चर्चित करने वाली प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट और पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद के चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पुष्पम प्रिया चौधरी इस बार के विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
इनमें से एक सीट पटना की बांकीपुर विधानसभा है, जबकि दूसरी सीट को लेकर उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर कयास लगाए जा रहे हैं. पुष्पम ने गुरुवार को घोषणा कि वह दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगी, जिसमें एक क्षेत्र मगध और दूसरा मिथिला होगा.
मगध क्षेत्र के बांकीपुर, पटना से गुरुवार को पुष्पम प्रिया चौधरी ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि “प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर मैं पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की जीवनदायिनी गंगा के दक्षिण-तट अवस्थित मगध में सम्राट चंद्रगुप्त और ‘देवों के प्रिय’ अशोक की प्राचीन राजधानी पुष्पपुर-पाटलिपुत्र-पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से प्लुरल्स की उम्मीदवार होऊंगी. मैं इंस्टिट्यूट ऑफ डेवेलपमेंट स्टडीज़, यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स, से डेवेलपमेंट स्टडीज़ में और लंदन स्कूल ऑफ ईकोनोमिक्स एंड पोलिटिकल सायंस से पब्लिक
एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स हूं और चाणक्य के कहे अनुसार एक शासक बनने के लिए आवश्यक विषयों – पॉलिटिक्स, फ़िलासफ़ी और ईकोनॉमिक्स की मैंने गहन पढ़ाई की है और विकसित समाज के लिए पॉलिसीमेकिंग का कार्य किया है.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने नीतीश कुमार के साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि वह अपने-अपने गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को उनके खिलाफ बांकीपुर से चुनावी मैदान में उतारें.
इस बात की जानकारी पुष्पम प्रिया चौधरी ने फेसबुक के जरिए अपने समर्थकों को दी. उन्होंने कहा कि मैं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद से गुजारिश करती हूं और सम्मान पूर्वक चुनौती देती हूं कि वे अपने-अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवारों को पटना की इस ऐतिहासिक सीट से उतारें.
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक से पढ़ाई करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने इसी साल मार्च में बिहार के अखबारों में एक विज्ञापन देकर सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने ऐलान किया था कि वह 2020 में अपनी पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. पुष्पम प्रिया चौधरी ने बांकीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा करने के साथ ही दोहराया कि वह अपनी पार्टी की तरफ से बिहार की मुख्यमंत्री की उम्मीदवार हैं.
आपको बता दें की बांकीपुर विधानसभा सीट BJP का गढ़ माना जाता है. 2006 से नितिन नबीन बांकीपुर से विधायक है. उससे पहले उनके पिता जी नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा 2005 में वहां से जीते थे. लेकिन 2006 में उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनके बेटे नितिन नबीन ने कांग्रेस को लगभग 65 हज़ार वोटो से हराया. उसके बाद 2010 और फिर 2015 दोनों ही विधानसभा चुनावों में बांकीपुर की जनता ने उन्हें फिर से जीता कर विधानसभा भेजा. 2008 से पहले यह सीट पटना पश्चिमी के नाम से जानी जाती थी. लेकिन 2008 में हुए परिसीमन में इसका नाम बांकीपुर विधानसभा कर दिया गया.