लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश की चुनावी सभाएं शुरू हो चुकी है. आज सीएम की सभा चार विधानसभा क्षत्रों में है. पहली सभा सीवान के दरौंदा में हुई. जहां नीतीश कुमार ने प्रत्याशी कर्णजीत सिंह के लिए वोट की अपील की है. इस दौरान नीतीश ने एक एक कर अपनी सारी उपलब्धियों को गिनाया.
नीतीश कुमार ने कहा जब से काम करने का मौका मिला, बिहार से जंगल राज को मुक्त किया, कानून का राज कायम हुआ. राज्य को आगे बढ़ाने के लिए हर तबके के उत्थान का काम किया. शिक्षा के क्षेत्र में, लड़कियों- लड़कों के लिए पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था की. पहले लड़कियां कम पढ़ पाती थी. पोशाक योजना, साइकिल योजना के तहत लड़कियों की पढ़ाई का विस्तार ज्यादा हुआ. इस साल के मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा थी.
उन्होंने कहा कि जब हमें मौका मिला तब हमने हर क्षेत्र में काम किया. महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया. हर जाति को आरक्षण मिला. अति पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था की. वहीं, महिलाओं के उत्थान के लिया काम किया.
इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल पति- पत्नी ने कोई काम नहीं किया. खुद तो अंदर चले गए पत्नी को गद्दी पर बैठा दिया. आज कुछ लोगों को ना काम करने का अनुभव है, ना कोई जानकारी है. जब मौका मिला तब कोई काम ही नहीं किया. लेकिन आज बिहार में कितनी तेजी से विकास हो रहा है. सड़क, नाली, पुल, पुलिया का निर्माण हुआ है. और आगे भी लक्ष्य है इन चीजों का निर्माण कराने की.
पत्नी पत्नी के राज में गरीब, गुरबा लोग स्कूल नहीं जा पाते थे. समाज के कमजोर तबके के लोग को स्कूल तक पहुंचा दिया. अगर आगे मौके मिला तो और काम करेंगे. सीवान का हाल भी बहुत बुरा था. पहले कितना अपहरण होता था. कितने व्यवसायियों, डॉक्टरों को भागना पड़ा. हमलोगों ने सेवा किया. कुछ लोगों को निजी परिवार से मतलब है. पति पत्नी की तरह नहीं कि सिर्फ अपने से ही मतलब हो.
उन्होंने अपनी योजनाओं को गिनवाते हुए कहा कि हर घर नल का जल, हर घर बिजली, हर घर शौचालय, सड़क, नाली, खुले में शौच से मुक्ति और पीने का स्वच्छ पानी हर तरह से बिहार का विकास ही हुआ है. आगे और मौका मिला तो हर घर बिजली पहुंचा दिया है, हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट, रात में अपना बिजली बंद कीजिये, पूरे गांव में उजाला रहेगा. टेक्नोलॉजी का विकास हुआ है. केंद्र उसको पहुंचाने के लिए बहुत काम कर रही है. कई गांवों को जोड़ते हुए और नयी सड़क बनवा देंगे. यहां तक की शहर और बाजार में बाइपास बनवा देंगे, फ्लाईओवर बनवा देंगे. पशुपालन के लिए भी काम करेंगे. बिहार को तेज गति से आगे बढ़ाएंगे.