पटना के इन 16 केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन, मोबाइल पर आएगा मैसेज

By Team Live Bihar 78 Views
3 Min Read

Patna: पटना जिले में 16 जनवरी को 16 जगहों पर वैक्सीन देने की शुरुआत होगी। इनमें पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस के अलावा तीन निजी अस्पताल, तीन अनुमंडलीय अस्पताल, पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दो पीएचसी शामिल हैं। निजी अस्पतालों में पारस, रूबन और बिग अस्पताल शामिल हैं।

अनुमंडलीय अस्पतालों में दानापुर, बाढ़ और मसौढ़ी शामिल हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पटना सिटी का जीजीएस अस्पताल, फुलवारीशरीफ, धनरुआ, फतुहा और बख्तियारपुर जबकि दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यानी पीएचसी में मनेर और बिहटा शामिल हैं। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि सभी जगहों के लिए टीम की तैनाती और उनका प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। टीकाकरण में कोई व्यवधान ना हो, इसके लिए इस कार्य में लगे सभी कर्मियों को दो-दो बार प्रशिक्षण दिया गया है।

दो दिन पहले मोबाइल पर मिलेगी केंद्र की जानकारी
जिन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना का वैक्सीन दिया जाना है, उनको दो दिन पहले वैसीन के स्थल और समय की जानकारी मिल जाएगी। डॉ. विनायक ने बताया कि इससे लोग भीड़ और अनावश्यक देरी से बचेंगे। यही नहीं, टीकाकरण के बाद 28वें दिन टीका का दूसरा डोज कहां, कब और कितने बजे लगेगा, इसकी जानकारी भी लोगों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए मिलेगा।

ड्राय रन की कमियों को दूर करने के लिए अभ्यास
कोरोना वैक्सीन देने के लिए आयोजित पूर्वाभ्यास यानी ड्राय रन की कमियों को भी दूर करने का प्रयास सिविल सर्जन कार्यालय की टीम ने किया है। डॉ. विनायक ने बताया कि ड्राय रन के दौरान लोगों की अनावश्यक भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाना और वैक्सीनेशन कार्य में ज्यादा समय लगने जैसी कमियां पाई गई थीं। इनको दूर करने के लिए कवायद की गई है। देरी से बचने के लिए आईटी सेल को रविवार को दोबारा प्रशिक्षण दिया गया। कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में आईटी एक्सपर्ट की बड़ी भूमिका होगी। क्योंकि इसके कई कार्य पूरी तरह से डिजिटल होने हैं। इसमें पहले से रजिस्टर्ड लोगों का पोर्टल पर सूची, उसका पहचान पत्र से मिलान, वेरीफिकेशन के बाद ओके होने के बाद ही वैक्सीन दिया जाएगा। टीका देने के बाद उसका विवरण अपलोड करने के बाद आधे घंटे तक उसके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग के बाद की रिपोर्ट भी ओके की जाएगी।

वैक्सीन देने के लिए पीएमसीएच में पांच टीम गठित
पीएमसीएच में कोरोना वैक्सीन देने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में एक चिकित्सक, दो नर्स, एक पारा मेडिकल कर्मी, एक सुरक्षा गार्ड, एक टेक्नीशियन समेत छह लोग शामिल होंगे। इनकी तैनती पीडियाट्रिक वार्ड, मेडिसीन ओपीडी, कॉटेज वार्ड, आई एंड ईएनटी ओपीडी और राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में की जाएगी। इन सभी जगहों पर कोरोना का टीका दिया जाएगा।

Share This Article